आर आई एन एल पावरग्रिड टी एल टी प्राइवेट लिमिटेड

आर आई एन एल पावरग्रिड टी एल टी प्राइवेट लिमिटेड (आर पी टी पी एल), , कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुसार भारत के राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड और पावरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) जैसे दो नवरत्न सार्वजनिक उद्यमों की 50:50 शेयरधारिता के साथ 19 अगस्त, 2015 को गठित संयुक्त उद्यम कंपनी है| आर पी टी पी एल, नीतिगत तौर पर आंध्र प्रदेश के विशाखपट्टणम में ट्रांसमिशन लाइन टॉवर विनिर्माण इकाई की स्थापना संबंधी परियोजना कार्य का पहला चरण जल्द ही शुरू करनेवाला है| शुरूआत में संयंत्र की स्थापना 1,20,000 टन फेब्रिकेटेड और गैल्वनाइज्ड ट्रान्समिशन लाइन टॉवर एवं टॉवर पार्ट की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ की जाएगी|

आर पी टी पी एल द्वारा बनाये गये ओवरहेड हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन टॉवर से देश व विदेश की विद्युत ट्रांसमिशन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी| कंपनी को लॉजिस्टिक, गुण्वत्तापूर्ण कच्चेमाल की उपलब्धता जैसे नीतिगत लाभ प्राप्त होंगे| आर आई एन एल और पावरग्रिड से प्राप्त महत्वपूर्ण व दृढ़ समर्थन के साथ भारत में आर पी टी पी एल के एक बृहदतम टॉवर विनिर्माण इकाई के रूप में उभरने की उम्मीद है, जो संयंत्र के स्थानीय सुविधाओं के लाभ से भविष्य में अफ्रीका और एशियाई देशों के बाजार में भी अपनी पैठ बना सकेगा|

संयंत्र टॉवर फेब्रिकेशन हेतु अद्यतन सी एन सी लाइन की सुविधा एवं टॉवर मेंबर के गैल्वनाइजेशन हेतु पर्यावरण मैत्री प्रणालियों से नियंत्रित तापमान आधारित माइक्रोप्रॉसेसर से लैस होगा|

 

RINL Powergrid logo

 

 

आर आई एन एल पॉवरग्रिड टी एल टी प्राइवेट लिमिटेड

(आर आई एन एल व पॉवरग्रिड की संयुक्त उद्यम कंपनी)

इस्पात की ताकत से देश को ऊर्जावान बनाता

 

CIN  - U28121AP2015PTC097211

 

पंजीकृत कार्यालय: कक्ष संख्या -31, "बी" ब्लॉक, परियोजना कार्यालय, विशाखापटनम स्टील प्लांट, विशाखापत्तनम - 530031, आंध्र प्रदेश