6.3 मिलियन टन प्रतिवर्ष विस्तारण की स्थिति


    आर आई एन एल ने 3 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता को 6.3 मिलियन टन प्रतिवर्ष तक दुगुना करने से संबंधित विस्तारण का वर्तमान चरण पूरा कर लिया है| उत्पादन में गति लाने हेतु इकाइयों का स्थिरीकरण कार्य चल रहा है|

    चरण – 1 :

  • चरण-1 की सभी प्रमुख इकाइयाँ दिसंबर, 2011 से मार्च, 2014 तक क्रमश: प्रवर्तित कर दी गईं| प्रमुख इकाइयों का प्रवर्तन किया जा चुका है और वे प्रचालनरत हैं, जिनमें कच्चामाल प्रहस्तन संयंत्र, सिंटर संयंत्र-3, धमन भट्ठी-3, इस्पात गलन शाला-2, वॉयर रॉड मिल-2, ऑक्सीजन संयंत्र, टर्बो ब्लोअर-4 और जल, ऊर्जा व उपयोगी प्रणालियों जैसी विभिन्न सहायक प्रणालियाँ शामिल हैं|

    चरण – 2 :

  • विशेष बार मिल 3 अप्रैल, 2015 को प्रवर्तित कर दी गई है| स्ट्रक्चरल मिल 30 अप्रैल, 2015 को प्रवर्तित कर दी गई है| उत्पादन में क्रमश: गति लाने हेतु इन इकाइयों का स्थिरीकरण जारी है|

  • चरण-2 के अंतर्गत दोनों मिलों के प्रवर्तन से आर आई एन एल का 6.3 मिलियन टन प्रतिवर्ष विस्तारण कार्य पूर्ण हुआ|