नीतियाँ

व्यापार आचार संहिता व नीति ग्राहक नीति ऊर्जा नीति
उद्यम जोखिम प्रबंधन मानव संसाधन विकास नीति सूचना प्रौद्योगिकी नीति
गुणवत्ता, सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण नीति नियम व नीतियाँ सूचना संरक्षा नीति
निगमित सामाजिक दायित्व नीति सतर्कता नीति
संबंधित पार्टी लेनदेन की नीति सतर्कता तंत्र नीति
कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए नीति

सूचना संरक्षा नीति

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आर आई एन एल), विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र (वी एस पी) में निर्धारित परिमिति एवं सीमाओं के अंतर्गत हम, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के सभी सूचना परिसंपत्तियों को अप्राधिकृत अधिगमन, प्रकटीकरण एवं संशोधन से बचाने और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड द्वारा उसके सभी उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सूचना संबंधित सेवाओं को हानि अथवा व्यवधान पहुँचाने को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं|

इसके लिए, हम

  • राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में सूचना संरक्षा नीति और उसके उप नीति के घटकों को लागू करने हेतु सूचना संरक्षा प्रबंध प्रणाली तैयार करेंगे|

  • सूचना संरक्षा नीति की नियमावली में अभिलेखित अनुसार नीति की आकांक्षाओं का अनुपालन करेंगे|

  • सूचना प्रौद्योगिकी की सभी सूचना परिसंपत्तियों हेतु गोपनीयता, पारदर्शिता और उपलब्धता को बनाए रखेंगे|

  • सूचना प्रौद्योगिकी की सभी सूचना परिसंपत्तियों हेतु परिष्कृत उत्तरदायित्व, लेखाकरण और पारदर्शिता के माध्यम से सुरक्षित, संरक्षित और विश्वसनीय माहौल बनाएंगे|

अनुमोदित तिथि: 30 दिसंबर 2016

द्वारा अनुमोदित: पी मधुसूदन, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक