प्रशिक्षण

वीएसजीएच में प्रवीणता प्रशिक्षण (इंटर्न पैरामेडिक्स)

प्रशिक्षण कैलेंडर


व्यावसायिक प्रशिक्षण दिशानिर्देश



कोई अन्य जानकारी हेतु कृपया महाप्रबंधक (पएल एंड डीसी) से संपर्क करें : दूरभाष सं.:08912518426,   ईमेल : bhanu_ms@vizagsteel.com

विकास कार्यक्रमों की विशेषताएँ

  • एपेक्स स्तर व प्रशिक्षण परामर्श समितियों के माध्यम से उच्च प्रबंधन की भागीदारी |
  • वार्षिक सर्वेक्षणों के माध्यम से प्रशिक्षण का चयन |
  • वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर तथा ऑनलाइन में विशेष रूप से बनाई गई ‘ईआरपी’ के माध्यम से नामांकन की प्राप्ति| इस प्रणाली के अंतर्गत विभागाध्यक्षों की जानकारी हेतु प्रत्येक कर्मचारी के प्रशिक्षण संबंधी विवरण उपलब्ध है|
  • कार्यरत प्रबंधकों के परामर्श से पाठ्यक्रमों का निर्धारण |
  • प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रभावकारिता के लिए थ्री-टायर मूल्यांकन |
  • प्राप्त अभिप्राय के आधार पर सतत समीक्षा व सुधार |
  • आंतरिक प्रशिक्षकों के विकास हेतु ध्यान केंद्रित करना |
  • ब्रिटिश स्टील के सहयोग से इकाई प्रशिक्षण प्रणाली (कार्य के दौरान प्रशिक्षण) विकसित करके उसे कार्यान्वित किया गया |

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ समझौता ज्ञापन

आर आई एन एल ने बेरोजगार युवा, संविदागत श्रमिकों एवं कर्मचारियों के कौशल प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के साथ समझौता ज्ञापन किया है| कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन हेतु, प्रशिक्षण विभाग में कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जा रही है| भारत सरकार की इस्पात सचिव महोदया ने 01.04.2016 को कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया है| कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत, कौशल प्रशिक्षण के आयोजन हेतु नोडल कार्यालय की स्थापना की गई है| कार्यक्रम को शुरु करने के लिए, जिला ग्रामीण विकास प्राधिकारी, विशाखपट्टणम, आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु सहयोग दिया गया है| प्रारंभिक तौर पर, वेल्डर और इलेक्ट्रीशियन संबंधी पाठ्यक्रमों का विकास किया गया| 79 बेरोजगार युवाओं ने इन दो पाठ्यक्रमों हेतु अपना पंजीकरण किया है| वर्तमान में आर आई एन एल कौशल विकास केंद्र में 35 युवा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं|

वी एस पी स्टील म्यूजियम

संयंत्र संबंधी कार्य के नमूने दिखाने हेतु एल एंड डीसी विभाग में स्टील म्यूजियम बनाया गया है| म्यूजियम में कोक ओवेन, धमन भट्ठी, इस्पात गलन शाला, रोलिंग मिल एवं संयंत्र की रूपरेखा, गुणवत्ता चक्र के प्रचालित नमूने लगाये गये| भारत सरकार के इस्पात सचिव ने 01.04.2016 को म्यूजियम का उद्घाटन किया है|

TTI Museum

एल एंड डीसी स्थित स्टील म्यूजियम दर्शन पर नौसेना अधिकारी

अधिक पढ़ें

केंद्रीय पुस्तकालय

  • केंद्रीय पुस्तकालय, धातुविद, यांत्रिकी, विद्युतीय, इलेक्ट्रॉनिक्स, रसायन, सिविल आदि जैसे विभिन्न विषयों से संबंधित लगभग 30,000 पुस्तकों से कर्मचारियों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है|
  • स्टील एंड मेटलर्जी, आयरन एंड स्टील टेक्नॉलॉजी, केमिकल इंडस्ट्री डाइजेस्ट, वर्ल्ड कोल, वॉटर टुडे, स्टील 360, आई जे आई आर, आई जे टी डी, पीपुल मैटर्स, पीपुल एंड मैनेजमेंट, विकल्प, बिजिनेस मैनेजर आदि जैसे 75 तकनीकी व गैर-तकनीकी पत्रिकाएँ इस पुस्तकालय में उपलब्ध हैं|.
  • कोक मार्केट रिपोर्ट, मैक क्लोस्की कोल रिपोर्ट, आर्गस स्टील फीड स्टॉक्स, वर्ल्ड स्टील डाइनॉमिक्स, मेटल बुलेटिन, रिफ्रैक्टरी विंडोस, स्टील मिंट आदि जैसे 18 ऑनलाइन पत्रिकाएँ देखी जा सकती हैं|
  • यहाँ पूरे ऑनलाइन इंडियन स्टैंडर्ड्स उपलब्ध हैं|
  • केंद्रीय पुस्तकालय में लगभग 900 ई-पुस्तकें उपलब्ध हैं|

हमारी सेवाओं का उपयोग करनेवाले संगठन

  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (दुर्गापुर इस्पात संयंत्र, राऊरकेला इस्पात संयंत्र, भिलाई इस्पात संयंत्र, बोकारो इस्पात संयंत्र)
  • बेल्लारी स्टील एंड एलॉय्स लिमिटेड
  • इस्पात मेटलिक्स इंडिया लिमिटेड
  • नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड
  • एन टी पी सी रामगुंडम
  • एन एम डी सी नागरनार
  • स्थानीय संगठन : बी एच पी वी, एच पी सी एल, डी सी आई एल, एच जड एल आदि

सुविधाएँ एवं संसाधन

पारंपरिक कार्यशालाओं के अलावा, निम्नलिखित विशेष सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं
  • वेल्डिंग शॉप में टी आई जी वेल्डिंग उपकरण, एम आई जी वेल्डिंग उपकरण |
  • यूनिवर्सल टूल व कटर मशीन, यूनिवर्सल सिलिंड्रिकल ग्राइंडर 1 टन क्षमता वाली हस्तचालित मोनोरेल से लैस मशीन शॉप |
  • सिरीस मोटर, आटो-ट्रांसफार्मर स्टार्टर, डेमो हेतु 3 फेस आटो-ट्रांसफार्मर मोटर से लैस इलेक्ट्रिकल शॉप |
  • पी एल सी कंट्रोल्ड ट्रेनिंग किट, ट्रांसपरेंट मॉडल से लैस हाइड्रॉलिक अनुभाग |
  • वॉल्व व पंप अनुभाग में उपयोग हेतु कट सेक्शन के साथ विभिन्न प्रकार के पंप्स/वॉल्व्स |
  • बेसिक मैकेनिकल मॉडल रूम में सभी प्रकार के बेयरिंग के मॉडल एवं पंप्स के कट सेक्शन लगाये गये |
  • सामग्री प्रहस्तन अनुभाग |
  • आटोमेशन (पी एल सी व माइक्रोप्रॉसेसर) ट्रेनिंग किट, इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेनिंग कट आदि के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रयोगशाला |
  • दो पी सी प्रयोगशालाएँ – एक उच्च स्तर के कार्यक्रमों व दूसरा प्रारंभिक कार्यक्रमों हेतु |
  • आधुनिक श्रव्य-दृश्य साधनों के साथ लैस कक्षाएँ व वातानुकूलित सम्मेलन कक्ष |
  • वातानुकूलित प्रेक्षागृह |
  • कार्य के दौरान उत्कृष्ट प्रशिक्षण सुविधाएँ |
  • श्रेष्ठ योग्य व प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक |
  • नये कर्मचारियों व प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा |
  • विकास कार्यक्रमों के प्रतिभागियों एवं एल एंड डीसी में नियमित रूप से आनेवाले व्यक्तियों की सुविधा हेतु पूर्ण सुविधाओं से लैस दो कैंटीन |

पुरस्कार

  • टी टी आई ने जोन 5 के अंतर्गत आयोजित सुरक्षा व हाऊसकीपिंग प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है|
  • टी टी आई ने सुझावों व गुणवत्ता चक्रों के कार्यान्वयन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया|

कोई अन्य विवरण हेतु कृपया इनसे संपर्क करें

महाप्रबंधक (एल एंड डीसी)-प्रभारी, दूरभाष – 08912518426, ईमेल bhanu_ms@vizagsteel.com