कच्चामाल

कच्चामाल प्रहस्तन संयंत्र (आर एम एच पी) ऐसी जगह है, जहाँ इस्पात उत्पादन हेतु आवश्यक लौह अयस्क एवं कोकिंग कोयला जैसे कच्चेमाल बाहर से प्राप्त किये जाते हैं। ये कच्चेमाल आम तौर पर मालगाड़ी से लाये जाते हैं। उनकी छँटाई करके उन्हें उपयुक्त स्थानों पर रखा जाता है। फिर इस्पात संयंत्र की विभिन्न इस्पात उत्पादन प्रक्रियाओं में उपयोग हेतु उन्हें भेजा जाता है।

Note: This Page needs Adobe Flash Player 15(or higher)for displaying the animations.