लौह उत्पादन:

धमन भट्ठी अत्यधिक प्रचलित लौह उत्पादन प्रक्रिया है। धमन भट्ठी सामान्यतया गलन के माध्यम से लौह जैसे औद्योगिक धातु के उत्पादन हेतु प्रयुक्त धात्विक भट्ठी है। धमन भट्ठी के निचले भाग में जब तप्त वायु का संचार किया जाता है, तब भट्ठी के ऊपर से ईंधन, अयस्क एवं फ्लक्स (लाइमस्टोन) लगातर डाले जाते हैं, ताकि सामग्री के निचले भाग तक पहुँचने से पहले ट्युअर जैसे पाइपों से निकलनेवाली वायु से उसकी अभिक्रिया हो सके। सामान्यतया भट्ठी के निचले भाग से प्राप्त गलित कच्चा लोहा एवं स्लैग इसके अंतिम उत्पाद होते हैं, और ईंधन गैस भट्ठी के ऊपर से प्राप्त की जाती है।

Note: This Page needs Adobe Flash Player 15(or higher)for displaying the animations.