स्लैग निपटान - विषय पर कार्यशाला का आयोजन    23-Mar-2018     Read in English
आर आई एन एल-वाइजाग स्टील ने दि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेटल्स, विशाखपट्टणम चैप्टर के साथ मिलकर उक्कुनगरम के एम पी हाल में ‘शून्य अपशिष्ट लक्ष्य प्राप्ति के क्रम में उत्सर्जित स्लैग व अन्य अपशिष्टों के निपटान’ विषय पर एक-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया| आर आई एन एल के निदेशक (प्रचालन) एवं आई आई एम, विशाखपट्टणम चैप्टर के अध्यक्ष श्री पी के रथ ने कार्यशाला का उद्घाटन किया एवं प्रतिभागियों को शून्य अपशिष्ट के लक्ष्य प्राप्ति के क्रम में अपशिष्ट उत्सर्जन में कमी लाने की सांविधिक जरूरतों एवं अपशिष्टों के शत-प्रतिशत उपयोग के महत्व को समझाया|विशेष अतिथि एवं आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त मुख्य पर्यावरण अभियंता श्री एम वी भास्कर राव ने अपने बीज व्याख्यान में पर्यावरण मैत्री अपशिष्ट उपयोग पद्धतियों की विशद व्याख्या प्रस्तुत की| आर आई एन एल के कार्यपालक निदेशक (संकर्म) प्रभारी श्री ओ आर रमणी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया|अपशिष्ट उपयोग तकनीक के संबंध में मेसर्स हारस्को, मेसर्स मिनमेट, मेसर्स रैमकी, मेसर्स एच पी सी एल व आर आई एन एल-वी एस पी की ओर से प्रस्तुतीकरण दिए गए| इस कार्यशाला में आर आई एन एल-वी एस पी एवं स्थानीय उद्योगों से कुल 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया|