स्वच्छता वेदिका का उद्घाटन    30-Mar-2018     Read in English
आर आई एन एल, विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र द्वारा संयंत्र एवं संयंत्र के परित: क्षेत्रों में स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से 16-31 मार्च, 2018 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है| इस अभियान के अंतर्गत, केंद्रीय भंडार विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसके साफ-सफाई अभियान में निदेशक (वाणिज्य) श्री पी रायचौधरी, कार्यपालक निदेशक (सेवा) श्री आर नागराजन, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन)-भंडार श्री एन राम प्रसाद, सामग्री प्रबंधन विभाग के अन्य महाप्रबंधकगण, निगमित सामाजिक दायित्व एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ प्राधिकारी बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए|जंगल का स्वच्छता वेदिका के रूप में परिवर्तन: केंद्रीय भंडार विभाग के कर्मचारियों ने भंडार क्षेत्र में मौजूद एवं अनुपयोगी स्क्रेप का उपयोग करके ‘स्वच्छ वेदिका’ नामक एक खुले थिएटर का निर्माण किया है| पहले यह भूमि मात्र एक शुष्क जंगल था, जिसे कर्मचारियों ने उत्साह भरे सफाई अभियान के जरिए मात्र दो महीनों की अवधि में पूर्ण हरियाली एवं विभिन्न प्रकार के फूल व पौधों से भरे हुए ‘स्वच्छता वेदिका’ के रूप में परिवर्तित कर दिया| आर आई एन एल के निदेशक (वाणिज्य) श्री पी रायचौधरी ने कार्यपालक निदेशक (सेवा) श्री आर नागराजन एवं महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन)-भंडार एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में इस नवीन स्वच्छता वेदिका का उद्घाटन किया|इस अवसर पर श्री रायचौधरी ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा हममें सांस्कृतिक बदलाव की याद दिलाएगा और हम पूरे वर्ष स्वच्छता को सुनिश्चित कर सकेंगे|  उन्होंने सुरक्षित, स्वस्थ एवं उत्पादक कार्य वातावरण को बनाए रखने के लिए कर्मचारियों से स्वच्छता के अनुपालन की आदत डालने व अपनाने की अपील की|