आर आई एन एल-वी एस पी सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ    29-Oct-2018     Read in English
भ्रष्टाचार रोकने और पारदर्शी तरीके से निगमित अभिशासन बढ़ाने के उद्देश्य से आर आई एन एल के कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु संगठन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।  मुख्य सतर्कता आयोग ने इस वर्ष ‘भ्रष्टाचार मिटाओ-नया भारत बनाओ’ को विषयवस्तु बनाया है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर आर आई एन एल के निदेशक मंडल के साथ आज अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने सत्यनिष्ठा का शपथ लिया।इस अवसर पर इस्पात मंत्रालय के विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार श्री सरस्वती प्रसाद, आई ए एस,  आर आई एन एल के निदेशक (वाणिज्य) श्री पी रायचौधरी, निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास, निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव और आर आई एन एल के स्वतंत्र निदेशकगण श्री एस के श्रीवास्तव, आई ए एस (सेवानिवृत्त), श्री एस के मिश्रा, आई आर एस (सेवानिवृत्त), श्री सुनील गुप्ता, श्री के एम पद्मनाभन, श्री अश्विनी मेहरा उपस्थित थे। इस आयोजन को स्मरणीय बनाने के लिए आर आई एन एल के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पी जे विजयकर, आई एफ एस के साथ-साथ संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने भी सत्यनिष्ठा की शपथ ली। भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों से नागरिकों को सचेत करने के लिए 30 अक्टूबर को गोर्लवानिपालेम गाँव में ‘जागरूक ग्रामसभा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा पीढ़ी में नैतिकता व नैतिक मूल्यों के विकास हेतु 29 अक्टूबर 2018 को उक्कुनगरम के सभी स्कूलों को ‘इंटेग्रिटी क्लब’ की अवधारणाओं से अवगत कराया गया। 30 अक्टूबर को कर्मचारियों के लिए तीन भाषाओं में वाक्‌ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेताओं को 2 नवंबर 2018 को आयोजित होने वाले समापन समारोह में सम्मानित किया गया।