जे एस डब्ल्यू ने अखिल भारतीय इंटर स्टील क्रिकेट चैंपियनशीप जीता    08-Dec-2018     Read in English
जिंदल स्टील, बल्लारी ने कर्नल सी के नायुडु उक्कु स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय इंटर स्टील क्रिकेट चैंपियनशिप 2018 फाइनल में टाटा स्टील को हराकर जीत हासिल की।  जे एस डब्ल्यू ने 20 ओवर में 136 रन बनाये और 10 रन से जीत हासिल की।  आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी रथ ने आज उक्कुनगरम में विजेता एवं उप-विजेता को ट्रॉफी प्रदान की।  विजेताओं को बधाई देते समय श्री रथ ने माना कि यह खेल देश के विभिन्न इस्पात संयंत्रों के खिलाड़ियों के बीच बेहतर संबंधों को प्रतिबिंबित करता है।आर आई एन एल-वी एस पी 2 से 8 दिसंबर, 2018 तक अखिल भारतीय इंटर स्टील क्रिकेट चैंपियनशिप का मेजबान रहा और इसमें राऊरकेला इस्पात संयंत्र, भिलाई इस्पात संयंत्र, बोकारो इस्पात संयंत्र, जे एस डब्लू, जे एस पी एल, वी आई एस एल, भद्रावती, आई एस पी, बर्नपुर, सेलम इस्पात संयंत्र, टाटा स्टील एवं आर आई एन एल-वी एस पी ने भाग लिया।  यह टूर्नामेंट टी-20 खेल की तरह लीग व नॉक-आउट आधार पर आयोजित हुआ।  कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (निगमित सेवा) एवं वी एस पी खेल परिषद के अध्यक्ष श्री आर वी राव, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, श्रमिक संघों, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संघ, विप्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।  सहायक महाप्रबंधक (खेल) श्री एम एस कुमार एवं उनकी टीम ने खेल का संचालन किया।