वाइजाग स्टील को राष्ट्रीय ऊर्जा पुरस्कार 2019 का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ    14-Dec-2019     Read in English
आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विद्युत मंत्रालय; नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री आर के सिंह के करकमलों से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 14 दिसंबर, 2019 को समग्र इस्पात संयंत्र श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार - प्रथम पुरस्कार ग्रहण किया।  आर आई एन एल को यह राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (प्रथम पुरस्कार) विभिन्न अपशिष्ट ऊर्जा पुन:प्राप्ति प्रौद्योगिकियों (कोक शुष्क शीतलन, धमन भट्ठी टॉप प्रेशर पुन:प्राप्ति प्रणाली, धमन भट्ठी स्टोव्स व्यर्थ ऊष्मा पुन:प्राप्ति प्रणाली, एल डी गैस पुन:प्राप्ति, सिंटर कूलर ऊष्मा पुन:प्राप्ति आदि), धमन भट्ठियों में बी एफ कोक की जगह चूर्णित कोयला प्रेषण, इस्पात गलन शाला-2 में बिलेट कास्टर की स्थापना, 120 मेगावाट गैस आधारित निजी विद्युत संयंत्र और विभिन्न इकाइयों की विद्युत प्रणालियों में वेरिएबुल फ्रीक्वेंसी ड्राइव की स्थापना, 5 मेगावाट सौर विद्युत संयंत्र और विभिन्न इकाइयों में प्रक्रिया मापदंडों का इष्टतमीकरण तथा ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली (आई एस ओ 50001) के कार्यान्वयन के माध्यम से विशिष्ट ऊर्जा खपत (2015-16 के गैगा कैलोरी/टन ठोस इस्पात की तुलना में 6.5% कमी दर्ज करते हुए 2018-19 में 5.98 गैगा कैलोरी/टन ठोस इस्पात तक कम किया गया) में कमी लाने के क्रम में संगठन के महत्वपूर्ण योगदान के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया। आर आई एन एल द्वारा परफार्म, अचीव एवं ट्रेड (पी ए टी) के दूसरे चक्र का अनुपालन भी किया गया और अनुश्रवण व जाँच अभिकरण ने समग्र इस्पात क्षेत्र में कंपनी को सर्वोत्कृष्ट 129907 इनर्जी सेविंग प्रमाणपत्र (ई एस प्रमाणपत्र; 1 ई एस प्रमाणपत्र = 10 गैगा कैलोरी) प्रदान करने की संस्तुति दी।  निरंतर प्रयासों एवं उपर्युक्त उपायों के कार्यान्वयन के कारण विशिष्ट ऊर्जा खपत में कमी का यह प्रतिशत, समग्र इस्पात संयंत्र श्रेणी में सर्वोत्कृष्ट है।  संयंत्र ने विभिन्न इकाइयों में अपशिष्ट ऊष्मा पुन:प्राप्ति प्रौद्योगिकियों की स्थापना हेतु ध्यानकेंद्रित किया है, जो कुल विद्युत उत्पादन क्षमता का 62% है। आगे, आर आई एन एल को कोक ओवेन बैटरी #4 में कोक के शीतलन एवं धमन भट्ठी-3 के टॉप प्रेशर रिकवरी टर्बाइन विद्युत उत्पादन जैसी दो स्वच्छ विकास तंत्र (सी डी एम) जैसी 2 परियोजनाओं के लिए 130000 सर्टिफाइड एमिशन रिडक्शन (कार्बन क्रेडिट) से सम्मानित किया गया है।  आर आई एन एल ने आंतरिक विशेषज्ञता के बल पर इन परियोजनाओं का विकास किया और किसी बाह्य परामर्शदाता को नियुक्त नहीं किया।   श्री रथ ने ऊर्जा संरक्षण एवं देश में उत्कृष्ट बनने के प्रति आर आई एन एल समूह के समर्पित प्रयासों की सराहना की।