इस्पात उद्योग में ऊर्जा संरक्षण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है    16-Dec-2019     Read in English
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आज आर आई एन एल-वी एस पी में आयोजित ऊर्जा संरक्षण पखवाड़ा समापन कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने कहा कि आर आई एन एल-वी एस पी वर्ष-दर-वर्ष ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए देश में सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा दक्ष इस्पात संयंत्र के रूप में पहचाना जा रहा है।  उन्होंने बताया कि इस दिशा में प्राप्त विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कार हमारे इन्हीं प्रयासों के प्रमाण हैं।  इस अवसर श्री रथ ने कहा कि आर आई एन एल-वी एस पी समूह शुरुआत से ऊर्जा संरक्षण को महत्व देता आ रहा है और विभिन्न ऊर्जा दक्ष पद्धतियों के कार्यान्वयन के माध्यम से कंपनी की ख्याति बढ़ा रहा है। उन्होंने संयंत्र के प्रचालन को मजबूती प्रदान करने के क्रम में वी एस पी समूह को ऊर्जा संरक्षण में अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्कों की प्राप्ति हेतु कर्मचारियों का आह्वान किया।  उन्होंने बताया कि संयंत्र की विभिन्न इकाइयों में विभिन्न अपशिष्ट ऊष्मा पुन:प्राप्ति प्रौद्योगिकियाँ लगाई गई हैं, जो कुल विद्युत उत्पादन क्षमता का 62% हैं।  उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण इस्पात उद्योग के प्रमुख प्रौद्योगिकी-आर्थिक मापदंडों में से है, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, कार्यपालक निदेशक (संकर्म) प्रभारी श्री के वी विद्या सागर, कार्यपालक निदेशक गण, महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री रथ एवं आर आई एन एल के अन्य निदेशकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये।  इससे पूर्व कार्यपालक निदेशक (ऊर्जा व युटिलिटीस) श्री वी रामानुजम ने अपने संबोधन में संयंत्र में ऊर्जा संरक्षण हेतु किये गये विभिन्न प्रयासों का उल्लेख किया।  कार्यक्रम में स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, श्रमिक संघों, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग संघ के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।