इस्पात उद्योग के उबरने के आसार दीख रहे हैं: आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक    01-Jan-2020     Read in English
आर आई एन एल-वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने कहा कि मूलसंरचना, निर्माण एवं आटोमोबाइल क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु सरकार द्वारा लागू किये गये नये प्रयासों से इस्पात उद्योग के उबरने के आसार दिख रहे हैं।  नववर्ष के अवसर पर उक्कुनगरम में आयोजित बैठक में आर आई एन एल समूह को शुभकामनाएँ देते हुए श्री रथ ने उल्लेख किया कि 2019 के दौरान विश्व की कई इस्पात कंपनियाँ अत्यंत संकटग्रस्त रहीं और कोकिंग कोयला एवं लौह अयस्क जैसे कच्चेमाल की दरों में वृद्धि का पूरे इस्पात उद्योग की आर्थिक स्थिति पर गंभीर प्रभाव पड़ा।  उन्होंने कहा कि आर आई एन एल भी इस बात से अछूता नहीं रहा। श्री रथ ने बताया कि आर आई एन एल के प्रबंधन ने चुनौतियों का सामना करने हेतु कई कदम उठाये हैं और कम उत्पादन के बावजूद धमन भट्ठी उत्पादकता में सुधार, सभी धमन भट्ठियों में चूर्णित कोयला प्रेषण आदि जैसे तकनीकी-आर्थिक मापदंडों में सुधार हासिल किया गया।  उन्होंने चौथी तिमाही (Q4) में उत्पादन लागत में कमी लाने एवं धमन भट्ठी की उत्पादकता में सुधार लाने हेतु चूर्णित कोयला प्रेषण लगभग 150 किलोग्राम/टन तप्त धातु तक बढ़ाने पर बल दिया।  विपणन के मामले में श्री रथ ने बताया कि आर आई एन एल ने बाजार की अनियंत्रित स्थिति के बावजूद अप्रैल-दिसंबर 2019 के दौरान 12,700 करोड़ रुपये का बिक्री कारोबार किया है। श्री रथ ने कहा कि निर्यातों में 119% की वृद्धि एवं मूल्यवर्धित इस्पात की बिक्री में 79% की वृद्धि हासिल की गई।  दिसंबर के अंत तक वस्तुसूची स्तर 4 लाख टन से कम किया गया।  श्री रथ ने बताया कि कच्चामाल संरक्षण के मामले में आर आई एन एल ने ई-नीलामी में भाग लेना, निविदा मार्ग को अपनाना, सिंटर संयंत्र में लौह अयस्क फाइंस की जगह उपयोग हेतु स्लाइम्स की अधिप्राप्ति जैसे उपायों की शुरुआत की है। उन्होंने यह भी कहा कि ओड़ीशा खनन निगम (ओ एम सी) के साथ समझौते की भी पहल की गई।  श्री रथ ने कहा कि आर आई एन एल समूह का इतिहास चुनौतियों को अवसरों में परिवर्तित करने का रहा है और उन्होंने कर्मचारियों को अनुशासन का कड़ाई से पालन करते हुए समूह भावना के साथ कार्य करने, कंपनी को निरंतर प्रगति पथ पर ले जाने हेतु भावनात्मक जुड़ाव के साथ कार्य करने हेतु आमंत्रित किया। कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) श्री किशोर चंद्र दास, निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पी जे विजयकर, कार्यपालक निदेशक (संकर्म) प्रभारी श्री के वी विद्या सागर, कार्यपालक निदेशक गण, महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।  श्री रथ ने आर आई एन एल के निदेशकों एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी के साथ निगमित संचार विभाग द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2020 के कैलेंडर व डायरी का विमोचन किया।  इससे पहले, निगमित कार्यनीति प्रबंधन द्वारा कंपनी की उपलब्धियों एवं नववर्ष के लिए ध्यानकेंद्रित क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए एक प्रस्तुतीकरण दिया गया।  इस अवसर पर स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, श्रमिक संघों, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, विप्स के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।