आर आई एन एल के खुदरा बिक्री केंद्र से बिक्री शुरु    27-Jan-2020     Read in English
आज पेदगंट्याडा में आर आई एन एल के खुदरा बिक्री केंद्र से खुदरा ग्राहकों को वाइजाग स्टील के लंबे उत्पादों की बिक्री शुरु की गई।  आर आई एन एल-वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने नवनिर्मित खुदरा बिक्री केंद्र से बिक्री की शुरुआत की। मेसर्स नरेंद्र एजेंसीस, चीराला, आर आई एन एल के ग्रामीण डीलर ने पहला खरीददार बना।  अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने इस अवसर पर प्रथम बिक्री आदेश जारी किया। इस खुदरा बिक्री केंद्र का निर्माण 16,000 मेट्रिक टन इस्पात की भंडारण क्षमता के साथ 5 एकड़ के क्षेत्र में 4.36 करोड़ रुपये की लागत से किया गया और इसमें 100 एम टन का वेब्रिज भी है।  यह खुदरा बिक्री केंद्र विपणन तंत्र को सुदृढ़ करने एवं सभी प्रकार के ग्राहकों को वी एस पी उत्पादों के वितरण हेतु बनाया गया है।  कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास, निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना एवं वरिष्ठ प्राधिकारी, श्रमिक संघों के नेता उपस्थित थे। खुदरा बिक्री केंद्र कम मात्रा में सामग्री वितरण/छोटे क्रेताओं को माल की आपूर्ति तथा एक ही वाहन में कई प्रकार के उत्पादों को ले जाने/साइट में उपयोग हेतु तैयार, परिसज्जित उत्पाद जैसे कट्स, बेंड्स एवं स्टिरप्स का आदेश देने की सुविधाओं से लैस है।  आर आई एन एल का खुदरा बिक्री केंद्र, वैकल्पिक बाजार में बिक्री की स्थिति बनाये रखने एवं ग्राहकों को उनकी दहलीज पर सामग्री मुहैय्या कराने की सुविधा प्रदान करता है।