आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक द्वारा नए प्रबंध प्रशिक्षणार्थियों के समावेशन कार्यक्रम का उद्घाटन     03-Mar-2020     Read in English
आर आई एन एल-वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने आज नए प्रबंध प्रशिक्षणार्थियों (एम टी) के समावेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम (2019-20) का उद्घाटन किया।  आर आई एन एल को चुनने के लिए प्रबंध प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए श्री रथ ने कहा कि इस्पात उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था का मेरुदंड है और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  उन्होंने शॉप फ्लोर पर टीम वर्क और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए नेतृत्व  कौशल का प्रदर्शन करने हेतु प्रबंध प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया।  साथ ही उन्होंने सलाह दी कि संयंत्र में कार्य करते समय सुरक्षा पहलुओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुरक्षित कार्य संस्कृति को अपनाएं।उन्होंने बताया कि आर आई एन एल द्वारा प्रचालन में कई प्रौद्योगिकी विशेषताओं को अपनाया गया और उन्हें इस्पात संयंत्र की प्रक्रियाओं को समझते हुए अपना ज्ञान वर्धन करने हेतु प्रेरित किया।  निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास, निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि नए प्रबंध प्रशिक्षणार्थी प्रौद्योगिकियों के उपयोग के माध्यम से नवाचार एवं अपने विचारों को साझा करते हुए उत्पादकता बढ़ाएं।उन्होंने आर आई एन एल में प्रबंध प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर कार्यपालक निदेशकगण, महाप्रबंधकगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  इससे पहले, महाप्रबंधक (प्रशिक्षण) श्री ए भूपति ने समूह का स्वागत किया।  उप महाप्रबंधक (प्रशिक्षण) श्री सीएच वी सोमयाजुलु ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।  आर आई एन एल में वर्ष 2019-20 के दौरान विविध सत्रों में विभिन्न विषयों के कुल 147 प्रबंध प्रशिक्षणार्थी नियुक्त हुए।