राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया    07-Mar-2020     Read in English
आंध्र प्रदेश सरकार फैक्टरीज निदेशक श्री डी सी एस वर्मा ने वाइजाग स्टील के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शून्य दुर्घटना लक्ष्य को हासिल करने हेतु ईमानदारी से हर संभव प्रयास करना चाहिए और साथ ही यह भी कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती नवीनतम प्रौद्योगिकी विकास के द्वारा भटकाव को नियंत्रित करना है। उन्होंने कहा कि यदि एक बार हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं तो स्वत: ही संयंत्र का सुधार हो जाएगा।  वे आज आर आई एन एल के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उकुनगरम में आयोजित 49 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर बोलते हुए श्री वर्मा ने मानवीय लापरवाहियों, व्यवहार में बदलाव और नियंत्रण की कमी के कारण होने वाली घटनाओं के कई उदाहरणों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हादसों से बचने के लिए निरंतर उपचारात्मक प्रयास किए जाने चाहिए । उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानव जीवन और व्यवहार संबंधी दृष्टिकोण की एक सतत प्रक्रिया है।  आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने कहा कि संयंत्र के निष्पादन को बड़े पैमाने पर परखा जाता है कि संयंत्र में कैसे श्रेष्ठतम सुरक्षित प्रचालन हो व नवीनतम तकनीक के उपयोग से सुरक्षित कार्य संस्कृति में बेहतर योगदान मिले।उन्होंने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने, संयंत्र में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों से सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने संयंत्र में नियमित सुरक्षा मानकों को बनाए रखने हेतु प्रोत्साहन देने और आर आई एन एल को विधिक आवश्यकताओं का पालन करने के लिए सक्षम करने में उनके नियमित मार्गदर्शन के लिए कारखानों विभाग की सराहना की। निदेशक (वित्त) श्री वी.वी. वेणुगोपाल राव, निदेशक (वाणिज्य) श्री डी.के. मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पी जे विजयकर, आंध्र प्रदेश सरकार के फैक्टरी विभाग के मुख्य संयुक्त निरीक्षक श्री शिव शंकर रेड्डी, उप मुख्य निरीक्षक श्री के बी एस प्रसाद ने भाग लिया। इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने हेतु गणमान्य अतिथियों और कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। बाद में गणमान्य लोगों ने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। इस कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, श्रमिक संघों, एस सी और एस टी, ओ बी सी असोसिएशन के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री जे सान्याल ने सभा का स्वागत किया।  सुरक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री कृष्णा ने अपनी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से इस अवसर पर सुरक्षा प्रदर्शन और सुरक्षा प्रचार गतिविधियों पर प्रकाश डाला।