वी एस जी एच में कर्करोग विज्ञान (ऑंकालॉजी) विंग उद्घाटित    08-Jun-2020     Read in English
विशाखा स्टील जनरल अस्पताल (वी एस जी एच) में कर्मचारी कल्याण पहल के अंतर्गत पहली बार ‘कर्करोग विज्ञान’ नये अनुभाग की स्थापना की गई है।  आर आई एन एल के निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास ने आज कर्करोग विज्ञान अनुभाग का उद्घाटन किया।  उन्होंने कहा कि होमीबाबा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के पूर्व-निदेशक डॉ डी रघुनाथ राव वी एस जी एच में सलाहकार के रूप में नियुक्त हुए हैं, जिससे वी एस पी के कर्मचारियों एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को कर्करोग विज्ञान क्षेत्र में इस ख्यातिप्राप्त व्यक्ति के परामर्श की सुविधा प्राप्त होगी।श्री के सी दास ने रेडियालॉजी अनुभाग में कंप्यूटेड रेडियोग्राफी डिजिटाइजर CR30-Xm एवं फिल्म् प्रिंटर तथा डॉक्टर से मिलने की ऑनलाइन प्रणाली का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि रेडियालॉजी अनुभाग में इस नये इक्विपमेंट से गुणवत्तापूर्ण परीक्षण में सुविधा होगी एवं मरीजों के प्रतीक्षा समय में भी कमी आएगी।उन्होंने आंतरिक कौशल से ऐसी कंप्यूटर अनुप्रयोग प्रणाली के विकास हेतु आई टी एवं ई आर पी के अधिकारियों की प्रशंसा की।  इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं चिकित्सा विभागाध्यक्ष, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन – निगमित सेवा) श्री आर वी राव तथा कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन – प्रशासन) श्री वाई बालाजी तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।