आर आई एन एल-वी एस पी द्वारा विशाखपट्टणम में पहला रेडियोधर्मी तत्व रिसाव पर मॉक ड्रिल    30-Oct-2020     Read in English
संयुक्त मुख्य फैक्टरी निरीक्षक श्री जे शिवशंकर रेड्डी ने 30 अक्टूबर, 2020 को विशाखपट्टणम जिले में आर आई एन एल-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित रेडियोधर्मी तत्व रिसाव को रोकने की तैयारी पर पहली बार किए गए मॉक ड्रिल को देखा| मॉक ड्रिल के तहत एक कामगार ने आइसोटोप भंडारण कक्ष की सफाई करते समय असावधानी से कोबाल्ट 60 आइसोटोप (रेडियोधर्मी स्रोत) के ढक्कन को खोल दिया और वहाँ आस पास में काम करने वाले 4 कामगार उस रेडियोधर्मी स्रोत से प्रभावित हो गए| इसके फलस्वरुप, मॉक ड्रिल की जानकारी, कार्यनिर्वहण एवं कामगारों एवं परिसर को बचाने की गतिविधियाँ बड़ी ही सावधानी से आयोजित की गईं|रेडियोधर्मी स्रोत को बंद करने और प्रभावित लोगों को निकालने के कार्य में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एन डी आर एफ) की टीम ने बड़ी भूमिका निभाई| परस्पर सहयोग के तौर पर निकटवर्ती उद्योगों, मेसर्स एन टी पी सी और मेसर्स हिंदुजा पॉवर प्लांट ने भी चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करायी| संयुक्त मुख्य फैक्टरी निरीक्षक श्री जे शिवशंकर रेड्डी ने विशाखपट्टणम जिले में पहली बार इस तरह के मॉक ड्रिल का आयोजन करने वाली कंपनी आर आई एन एल टीम की प्रशंसा की|  मॉक ड्रिल के पश्चात मुख्य आकस्मिकता नियंत्रक, कार्यपालक निदेशक (संकर्म) प्रभारी श्री के वी विद्यासागर ने मॉक ड्रिल के पश्चात समीक्षा बैठक की और मॉक ड्रिल के संबंध में तथ्यपरक चर्चा की|  महाप्रबंधक (सुरक्षा व पर्यावरण) प्रभारी, जिन्होंने इस मॉक ड्रिल के आयोजन का प्रबंध किया था, इसकी सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया|