आर आई एन एल-वाइजाग स्टील द्वारा ऑफ साइट मॉक ड्रिल    09-Nov-2020     Read in English
विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने संयुक्त मुख्य फैक्टरी निरीक्षक (जे सी आई एफ) श्री शिवशंकर रेड्डी के दिशानिर्देश में 09 नवंबर, 2020 को संयंत्र के पास बसे मदीना बाग, इस्लामपेटा गांव में सड़क पर टॉपल्ड टोनर से क्लोरीन के रिसाव की परिस्थिति से संबंधित ऑफ-मॉक ड्रिल आयोजित किया| आर आई एन एल/वी एस पी द्वारा क्लोरीन गैस की जाँच एवं रिसाव को रोकने, चिकित्सीय सहायता, एंबुलेंस एवं एफ एम डी जैसी आवश्यक आकस्मिक सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। आर आई एन एल-वी एस पी के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा अग्नि-शमन एवं बचाव कार्य की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं|जे सी आई एफ के साथ-साथ महाप्रबंधक (सुरक्षा व पर्यावरण) प्रभारी श्री एम एस वी कृष्णैय्या ने मौके पर एक समीक्षा बैठक की और आपातकालीन परिस्थितियों से निबटने के लिए ग्रमीणों को बहुमूल्य सुझाव दिए| इस तरह के जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करने के प्रयास हेतु फैक्टरीज विभाग ने आर आई एन एल-वी एस पी की प्रशंसा की|