आर आई एन एल वी एस पी ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया    12-Mar-2021     Read in English
आर आई एन एल-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों ने 50वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया।  इस अवसर पर आज वी एस पी के प्रशिक्षण केंद्र में एक समारोह आयोजित किया गया। 50वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का उद्देश्य ‘आपदा से सीख ग्रहण करना और सुरक्षित भविष्य हेतु तैयारी करना’ है। समारोह के मुख्य अतिथि एवं आंध्र प्रदेश सरकार के फैक्टरी निदेशक श्री डी सी एस वर्मा ने सुरक्षा मानकों की बढ़ोत्तरी एवं आर आई एन एल के बेहतरीन भावी सांख्यकीय प्रयासों की प्रशंसा की।  उन्होंने कहा कि हमें आपदाओं से सीख ग्रहण करनी होगी और छोटी-छोटी त्रुटियों को भी नजरंदाज नहीं करना होगा और हमेशा सुरक्षा के लिए कठिनतम परिस्थितियों से जूझने के लिए भी तत्पर रहना होगा। बेहतरीन कल के लिए सुरक्षा को संगठन का आधार बनाना होगा।मुख्य अतिथि एवं आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने जोर दिया कि सभी को अपनी सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी है और उन्होंने कहा कि सुरक्षा के संदर्भ में समुचित मानव व्यवहार हेतु पर्याप्त ध्यान दिया जाय।  उन्होंने 50वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी।  महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री एस सन्याल ने अपने संबोधन में कहा कि आर आई एन एल-वी एस पी में दुर्घटना आवृत्ति दर 2019-20 के 0.10 से 2020-21 में 0.08 तक कम हुई है।उन्होंने यह भी बताया कि आई एस ओ 45001 प्रमाणन हेतु आर आई एन एल-वी एस पी की संस्तुति की गई है और आग सुरक्षा लेखापरीक्षा अनुपालन भी प्राप्त किया गया है।  तत्पश्चात विभिंन्न सुरक्षा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।  कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास, निदेशक (वित्त) श्री वी वी वी गोपाल राव, निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, कार्यपालक निदेशक (संकर्म) श्री के वी विद्या सागर, श्रमिक संघों के नेता, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन संघ के सदस्य, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संघ, अन्य पिछड़ा वर्ग और विप्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।