आर आई एन एल-वी एस पी ने लगभग 18000 करोड़ रुपये का कारोबार करके अनोखा निष्पादन किया – श्री पी के रथ, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक    01-Apr-2021     Read in English
आर आई एन एल-वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने बताया कि अभी हाल ही में समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी ने 13% विकास दर और 4.45 मिलियन टन की बिक्री मात्रा में 4.0% प्रभावकारी वृद्धि हासिल करते हुए अब तक का दूसरा श्रेष्ठतम निष्पादन लगभग 18000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।  आर आई एन एल ने आखिरी के चार महीनों में लगभग 740 करोड़ रुपये का निवल लाभ दर्ज किया है।  मार्च, 2021 के दौरान पहली बार इतिहास बनाते हुए कंपनी ने 3,300 करोड़ का बिक्री कारोबार एवं 7,11,000 टन मात्रा की बिक्री की है।  यह बिक्री कारोबार मार्च, 2019 के रुपये 2,329 करोड के पिछले श्रेष्ठतम से 42% अधिक बढ़कर हुआ है।  उन्होंने प्रचालन के सभी क्षेत्रों में अनुकरणीय निष्पादन हासिल करने के लिए  आर आई एन एल-वी एस पी समूह को बधाई दी।  आज प्रशासनिक भवन के मुख्य सभागार में वर्चुवल माध्यम से कंपनी के वरिष्ठ प्राधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री पी के रथ ने कंपनी के सर्वतोमुखी विकास का उल्लेख किया और बताया कि यह दिसंबर, 2020 से दर्ज हो रहे रिकार्ड स्तर के उत्पादन के बदौलत संभव हो सका है।है।  उन्होंने 6.3 मिलियन टन प्रतिवर्ष क्षमता विस्तारण के पश्चात अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन हासिल करने के उपलक्ष्य में संकर्म समूह को बधाई दी।  वर्ष के दौरान हमने 1.3 मिलियन टन बिक्री निर्यात दर हासिल की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 261% अधिक है।  इसके अतिरिक्त, 100% अग्रिम भुगतान की शर्तों पर कुल 57 में से 35 समुद्री निर्यात समझौते किये गये। विपणन विभाग के सहयोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्यात के लिए स्थापित ऐसे अच्छे बाजार हेतु पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है।  श्री रथ ने सामग्री प्रबंधन,वित्त एवं मानव संसाधन विभागों के समूहों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ निष्पादन हेतु उनकी प्रशंसा की।  उन्होंने बताया कि वर्ष के दौरान आर आई एन एल ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत लगभग 10 करोड़ रुपये का व्यय किया, जिसमें प्रधानमंत्री केयर्स फंड में दिया गया 5 करोड़ रुपये का अंशदान भी शामिल है।  उन्होंने कहा कि आर आई एन एल की विकास धारा में नई स्फूर्ति भरने के लिए 245 प्रबंध प्रशिक्षणार्थियों (तकनीकी) की भर्ती प्रक्रिया जारी है।  उन्होंने यह भी बताया कि अप्रैल, 21 के प्रथम सप्ताह तक रायबरेली में स्थापित फोर्ज्ड व्हील संयंत्र से उत्पादन आरंभ होने का अनुमान है।  श्री रथ ने आगे बताया कि अपने समर्पित एवं ईमानदार प्रयासों के बदौलत आर आई एन एल समूह ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई सम्माननीय पुरस्कार हासिल किये हैं।इनमें इनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड 2019, वर्ष 2017, 2018 एवं 2019 में लगातार एक्सेलेंट इनर्जी एफीशिएंट यूनिट अवार्ड प्राप्त करने के एवज में सी आई आई गोदरेज ग्रीन बिजिनेस सेंटर नेशनल इनर्जी लीडर अवार्ड शामिल है।  गुणवत्ता नियंत्रण चक्र के श्रेष्ठतम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आर आई एन एल की तीन टीमों ने प्लेटिनम अवार्ड जीता है।  वर्ष 2019-20 के दौरान हिंदी के सर्वश्रेष्ठ कार्यान्वयन हेतु आर आई एन एल को भारत सरकार के गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा कीर्ति पुरस्कार का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। आर आई एन एल की हिंदी गृहपत्रिका ‘सुगंध’ को वर्ष 2018-19 के लिए राजभाषा कीर्ति पुरस्कार का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने उन कर्मचारियों की प्रशंसा की, जिनके बदौलत कंपनी को ये सम्मान प्राप्त हुए हैं।  उन्होंने कर्मचारियों का आह्वान करते हुए वर्ष 2021-22 के दौरान सभी तीन धमनभट्ठियों में पी सी आई दर बढ़ाने, सभी क्षेत्रों में लागत घटाने, धात्विक व्यर्थ जैसे व्यर्थों के उपयोग्, नकद प्रबंधन में नवोन्मेष लाने, विस्तारित इकाइयों के उत्पादन को बनाये रखने, कच्चेमाल की संरक्षा सुनिश्चित करने और मुख्य बाजार पर अपनी पकड़ बनाये रखने आदि पर ध्यान आकृष्ट किया। श्री रथ  ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आर आई एन एल समूह समय  के अनुसार खड़ा होगा और वर्ष 2021-22 में कंपनी को और उन्नत स्थान दिलाएगा।