आर आई एन एल वाइजाग स्टील द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित     25-Jun-2021     Read in English
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र द्वारा बेंजोल संयंत्र के अपरिष्कृत एवं परिसज्जित उत्पाद भंडारण में काल्पनिक आग के पश्चात उससे निबटने के संदर्भ में साइट पर आपातकालीन तैयारी के परीक्षण हेतु फुल स्केल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के फायर विंग, चिकित्सा सेवा, गैस सुरक्षा, अनुरक्षण, सुरक्षा विभाग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सुरक्षा) और मानव संसाधन विभाग आदि जैसी आपातकालीन सेवाओं के प्रतिनिधियों ने इस मॉक ड्रिल में सक्रिय रूप से भाग लिया।संयुक्त मुख्य फैक्टरी निरीक्षक श्री जे शिव शंकर रेड्डी ने श्री के वी विद्यासागर के मार्गदर्शन में आयोजित मॉक ड्रिल का पर्यवेक्षण किया। श्री शिव शंकर रेड्डी ने मॉक ड्रिल के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु वी एस पी के प्रयासों की सराहना की। मॉक ड्रिल के दौरान शेल स्प्रे स्प्रिंकलर सिस्टम, हाई रेंज फायर मॉनिटर सिस्टम, फोम फ्लडिंग सिस्टम आदि जैसे स्थापित अग्निशामक सुविधाओं को प्रचालन में रखा गया और आपातकालीन मैनुअल कॉल प्वाइंट और सायरन सिस्टम जैसी अन्य संचार सुविधाओं का उपयोग किया गया।  इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा व पर्यावरण),श्री एम एस वी कृष्णैया, महाप्रबंधक (सी ओ व सी सी पी) प्रभारी श्री एस एन सिंह, महाप्रबंधक (सुरक्षा) श्री एस सान्याल एवं महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) प्रभारी श्री उत्तम ब्रह्मा, मुख्य पर्यवेक्षक उपस्थित थे।  केंद्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यों, सुरक्षा प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों तथा संविदा श्रमिकों ने भी मॉक ड्रिल का अवलोकन किया।