माननीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने फोर्ज्ड व्हील संयंत्र का भ्रमण किया    13-Sep-2021     Read in English
भारत सरकार के माननीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित फोर्ज्ड व्हील संयंत्र का भ्रमण किया। उन्होंने फोर्ज्ड व्हील संयंत्र के सा एरिया से लेकर विभिन्न अनुभागों, फोर्जिंग लाइन से लेकर हीट ट्रीटमेंट, फोर्ज्ड व्हील के मशीनिंग एवं परीक्षण व व्हील उत्पादन की पूरी प्रक्रिया का संदर्शन किया।उन्होंने विदेशी विशेषज्ञों की सहायता के बिना व्हील के निर्माण में आर आई एन एल फोर्ज्ड व्हील संयंत्र के कर्मचारियों के प्रतिबद्ध प्रयासों हेतु उनकी सराहना की।  उन्होंने फोर्ज्ड व्हील संयंत्र से यथाशीघ्र व्हील के वाणिज्यिक उत्पादन की आकांक्षा जतायी, जिससे आयात प्रतिस्थापना की सुविधा होगी। इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय ने संयंत्र परिसर में पौधरोपण भी किया। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आर आई एन एल) ने लगभग 1,700 करोड़ रुपये की लागत से एक लाख फोर्ज्ड व्हील प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता वाले इस संयंत्र की स्थापना की है।