आर आई एन एल में 76वाँ स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया    15-Aug-2022     Read in English
आर आई एन एल-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने आज उक्कुनगरम में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर उत्साह के साथ 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने आज उक्कुनगरम के तृष्णा मैदान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की सलामी ली। इस अवसर पर कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री अतुल भट्ट ने आर आई एन एल के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों, होमगार्ड और प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और विभिन्न स्कूलों के छात्रों, आपूर्तिकारों, ग्राहकों, भागीदारों, अंशधारकों और संगठन की लंबी यात्रा से जुड़े प्रत्येक शुभचिंतक को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।श्री अतुल भट्ट ने कहा कि ‘एक गहन राष्ट्रव्यापी अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है, जो नागरिक भागीदारी पर केंद्रित है, जिसे ‘जन आंदोलन’ में परिवर्तित किया जाना है, जहाँ स्थानीय स्तर पर छोटे बदलावों से राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण लाभ हासिल होंगे। इन समारोहों के अंतर्गत, नागरिकों को इस महीने की 13 से 15 तारीख तक अपने घरों में तिरंगा फहराने हेतु प्रोत्साहित करते हुए एक विशेष अभियान ‘हर घर तिरंगा’ शुरू किया गया है।‘ आत्मनिर्भर भारत के प्रति आर आई एन एल की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए श्री अतुल भट्ट ने कहा कि आर आई एन एल के कंसोर्टियम भागीदारों से लगातार संपर्क करते रहने के कारण रायबरेली के फोर्ज्ड व्हील संयंत्र में फोर्ज्ड व्हील के उत्पादन का स्थिरीकरण हुआ और यह घोषित करते हुए उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि, एल एच बी पहियों के उत्पादन के लिए हॉट ट्रायल सफलतापूर्वक पूरे हो गये हैं और इस महीने से नियमित उत्पादन शुरू करने के लिए आर डी एस ओ मंजूरी की प्रतीक्षा है। आर आई एन एल ने कोयला संकट और उत्पादन में प्रतिबंध की चुनौती के साथ नए वित्त वर्ष 2022 की शुरुआत की।अप्रैल-जुलाई, 22 की अवधि के दौरान उच्च स्तरीय मूल्यवर्धित इस्पात की बिक्री को केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के 23% के स्तर से बढ़ाकर कुल घरेलू बिक्री का 31% कर दिया गया, जिससे उच्च एन एस आर क्षेत्रों (आंध्र/दक्षिण) में बिक्री का हिस्सा पिछले वर्ष की इसी अवधि के 53% से बढ़कर 58% हो गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत उक्कुनगरम के स्कूलों केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डी ए वी पब्लिक स्कूल, अरबिंदो, सृष्टि वर्ल्ड स्कूल और उक्कु उमंग द्वारा राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।  समारोह के अंतर्गत आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट ने संगठन के अन्य निदेशकों, श्रमिक संघ के नेता, स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन के पदाधिकारियों और अन्य संघों के सदस्यों के साथ गैस गुब्बारे छोड़े। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (वाणिज्यि) श्री डी के मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, विस्टील महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती नूपुर भट्ट, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री अतर मोहम्मद हनीफ, वरिष्ठ अधिकारी, विस्टील महिला समिति (वीएमएस) के पदाधिकारी,  स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, श्रमिक संघ, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संघ, अन्य पिछड़ा वर्ग और विप्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।