Dear Valued Customer,
RINL is conducting a Customer Satisfaction Index (CSI) survey in order to know the your satisfaction w.r.t. our products & services for the year 2023-25.
Your valuable feedback will help us to serve you better.
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) , विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र की कॉर्पोरेट इकाई इस्पात मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है। विशाखापत्तनम स्टील प्लांट को विजाग स्टील कहा जाता है। यह देश का पहला तट आधारित इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट है और यह ग्राहकों को खुश करने वाले अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के लिए जाना जाता है। यह लंबे उत्पादों में एक मार्केट लीडर है और यह विविध औद्योगिक क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करता है। यह आईएसओ 9001: 2008 (वर्तमान में 20175), आईएसओ 14001: 2004 (वर्तमान में 2017), ओएचएसएएस 18001: 2007 और आईएसओ / आईईसी 27001: 2013 मानकों को प्रमाणित करने वाला पहला स्टील प्लांट है। यह आईएसओ 50001: 2011 - एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम्स प्रमाणित करने वाला पहला PSE भी है और इसने s / w विकास के लिए CMMI स्तर 3 प्रमाणन प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड