आर आई एन एल के बारे में
 

आर आई एन एल की संक्षिप्त प्रोफ़ाइल

विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र की निगमित पहचान राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, इस्पात मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न सार्वजनिक उद्यम है| विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र को वाइजाग स्टील के नाम से जाना जाता है| यह देश के समुद्र तट पर अवस्थित पहला इस्पात संयंत्र है, जिसे ग्राहकों की आवश्यकता के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उत्पादन हेतु पहचाना जाता है| यह लंबे उत्पादों के बाजार में अग्रणी है और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है | आई एस ओ 9001:2008, आई एस ओ 14001:2004 एवं ओ एच एस ए एस 18001:2007 मानकों के प्रमाणपत्र प्राप्त करनेवाला यह पहला संयंत्र है| साथ ही ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली हेतु आई एस ओ 50001 का प्रमाणपत्र एवं सॉफ्टवेअर विकास हेतु सी एम एम आई स्तर 3 का प्रमाणपत्र प्राप्त करनेवाला पहला सार्वजनिक उद्यम है|

आर आई एन एल की यात्रा

विभाग और कर्मचारी