नीतियाँ

व्यापार आचार संहिता व नीति ग्राहक नीति ऊर्जा नीति
उद्यम जोखिम प्रबंधन मानव संसाधन विकास नीति सूचना प्रौद्योगिकी नीति
गुणवत्ता, सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण नीति नियम व नीतियाँ सूचना संरक्षा नीति
निगमित सामाजिक दायित्व नीति सतर्कता नीति
संबंधित पार्टी लेनदेन की नीति सतर्कता तंत्र नीति
कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए नीति

सूचना प्रौद्योगिकी नीति

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड/विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ग्राहक-संतुष्टि, संगठनात्मक दक्षता, उत्पादकता, निर्णय लेने की क्षमता, पारदर्शिता और लागत-प्रभावकारिता में सुधार लाने की दिशा में सूचना प्रौद्योगिकी को प्रमुख घटक के रूप में महत्व देकर तद्वारा इस्पात बनाने के व्यापार में मूल्यवर्धन के लिए कटिबद्ध है| इस दिशा में राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड

  • सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा आंतरिक/बाह्य प्रयासों तथा अन्य संगठनों/विशेषज्ञ समूहों/उच्च शिक्षण संस्थानों आदि के साथ सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से प्रक्रिया स्वचालन व व्यापार प्रक्रियाओं में उत्तम पद्धतियों को अपनाएगा, जिससे न्यूनतम दर पर उत्पादों की गुणवत्ता और सेवाएँ सुनिश्चित होंगी|

  • सभी प्रयोक्ताओं की भागीदारी से सॉफ्टवेयर विकास प्रक्रियाओं में वैज्ञानिक व संरचनात्मक कार्यप्रणाली को अपनाएगा, जिससे आंतरिक व बाह्य ग्राहकों की संतुष्टि के अनुसार समग्र व गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की आपूर्ति होगी|

  • उपयुक्त लागत-प्रभावी सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अन्य मूल संरचनाओं को स्थापित, अनुरक्षण एवं उन्नयन करेगा और विवरण तथा सूचना की उच्च संरक्षा को सुनिश्चित करेगा|

  • संगठन में आंकड़े और जानकारी की उच्च स्तर की संरक्षा को सुनिश्चित करेगा|

  • संगठन की आवश्यकता, कर्मचारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के आधार पर उनमें सूचना प्रौद्योगिकी संस्कृति के प्रचार हेतु प्रयास करेगा और विश्व-स्तर के व्यापारिक संगठन बनने के उद्देश्य को बढ़ावा देगा|

  • कर्मचारियों को कुशल कर्मचारी बनाने हेतु नियमित अंतराल पर सभी संबद्ध कर्मचारियों की कुशलता और ज्ञान का विकास करेगा|

  • सूचना प्रौद्योगिकी में किये गये निवेशों के आवधिक अनुश्रवण और प्राप्त उपलब्धियों द्वारा उनकी लागत-प्रभावकारिता की समीक्षा करेगा|