माननीय इस्पात मंत्री द्वारा आर आई एन एल को इस्पात राजभाषा सम्मान प्रदत्त    05-Jul-2018     Read in English
भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के द्वारा आर आई एन एल- विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र को वर्ष 2017-18 के लिए प्रतिष्ठित राजभाषा पुरस्कार प्रदान किया गया|  माननीय इस्पात मंत्री श्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने इंदौर में दि.5 जुलाई, 2018 को आयोजित हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में आर आई एन एल के अध्यक्ष–सह-प्रबंध निदेशक श्री पी रायचौधरी और निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास को यह पुरस्कार प्रदान किया|  कार्यक्रम में उपस्थित माननीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजभाषा के प्रभावी कार्यान्वयन और राजभाषा नीति, नियम के अनुपालन एवं विशिष्ट वार्षिक लक्ष्यों से अधिक निष्पादन करने के क्रम में आर आई एन एल के प्रयासों की प्रशंसा की|आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री रायचौधरी  ने पुरस्कार विजेताओं एवं आर आई एन एल समूह को राजभाषा सम्मान की प्राप्ति हेतु बधाई दी|  हिंदी सलाहकार समिति के सदस्यों ने इस्पात मंत्रालय के उपक्रमों में राजभाषा कार्यान्वयन की समीक्षा के दौरान आर आई एन एल को निष्ठापूर्ण प्रयासों एवं गतिविधियों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने हेतु बधाई दी।  इस अवसर पर आर आई एन एल के उप महा प्रबंधक (राजभाषा) श्री ललन कुमार ने इस्पात राजभाषा कार्यान्वयन सम्मान प्राप्त किया।