आर आई एन एल को ‘एक्सेलेंट एनर्जी एफीशिएंट’ पुरस्कार प्राप्त    03-Sep-2018     Read in English
कंफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सी आई आई), गोदरेज ग्रीन बिजिनेस सेंटर द्वारा हैदराबाद में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय ऊर्जा प्रबंधन उत्कृष्टता प्रतियोगिता में आर आई एन एल को ‘उत्कृष्ट ऊर्जा दक्ष पुरस्कार’ प्राप्त हुआ|वर्ष 2017-18 में विशिष्ट ऊर्जा खपत में कमी, ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण प्रौद्योगिकियों के कार्यान्वयन, ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली (आई एस ओ:50001), बेंचमार्किंग, ऊर्जा खपत में कमी संबंधी रोडमैप एवं अपशिष्ट के पुनर्चक्रण, विभिन्न नवीन परियोजनाओं के कार्यान्वयन के क्रम में किये गये उत्कृष्ट प्रयासों के लिए आर आई एन एल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया| आर आई एन एल ने 2017-18 में पिछले वर्ष की तुलना में विशिष्ट ऊर्जा खपत में लगभग 5.5% कमी हासिल की|यह पुरस्कार हैदराबाद में आयोजित समारोह में तेलंगाना सरकार के ऊर्जा विभाग के विशेष मुख्य सचिव श्री अजय मिश्रा, आई ए एस द्वारा विद्युत मंत्रालय के सचिव, बी ई ई, श्री पंकज कुमार की उपस्थिति में प्रदान किया गया| यह पुरस्कार आर आई एन एल-वी एस पी की ओर से उप महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग) प्रभारी श्री टी के डे ने अपनी टीम के साथ ग्रहण किया| आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री रायचौधरी ने इस उपलब्धि के लिए वी एस पी समूह की प्रशंसा की और कहा कि यह पुरस्कार पूरे कार्यसमूह की प्रतिबद्धता को वास्तव में प्रतिबिंबित करता है| उन्होंने इस्पात उत्पादन प्रक्रिया के प्रमुख मापदंड ऊर्जा खपत में अंतर्राष्ट्रीय कीर्तिमान हासिल करने के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया|