भारत सरकार के उप राष्ट्रपति द्वारा आर आई एन एल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्रदत्त    14-Sep-2018     Read in English
भारत सरकार के माननीय उप राष्ट्रपति श्री एम वेंकय्य नायुडु ने आज 14 सितंबर, 2018 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘हिंदी दिवस’ समारोह के अवसर पर आर आई एन एल–वी एस पी को वर्ष 2017-18 के लिए प्रतिष्ठित राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (गृह पत्रिका) का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया|आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी रायचौधरी ने भारत सरकार के माननीय उप राष्ट्रपति श्री एम वेंकय्य नायुडु के करकमलों से यह पुरस्कार प्राप्त किया|  श्री रायचौधरी ने माना कि यह पुरस्कार राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है।उन्होंने आर आई एन एल समूह को इस उपलब्धि और कंपनी का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।  माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, गृह राज्य मंत्री श्री किरेन रीजीजू, गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगाराम अहीर, गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के सचिव श्री शैलेश इस समारोह में उपस्थित थे।  आर आई एन एल के निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास भी उपस्थित थे।