आर आई एन एल में आंध्र क्षेत्र की ग्राहक बैठक आयोजित    12-Oct-2018     Read in English
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र द्वारा 12 अक्टूबर, 2018 को उक्कुनगरम में आंध्र क्षेत्र के ग्राहकों के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर ग्राहकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने बताया कि देश में इस्पात बाजार में सुधार के संकेत मिल रहे हैं और इस्पात की मांग बढ़ रही है|  साथ ही ग्राहकों से उन्होंने यह भी कहा कि वे आंध्र प्रदेश के बाजार में आर आई एन एल के विशेष/मूल्यवर्धित इस्पात उत्पाद पेश करें और कंपनी की स्थिति को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं| उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान आर आई एन एल 6 मिलियन टन द्रव इस्पात का लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि आर आई एन एल चालू वर्ष की पहली छमाही के दौरान 10,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके बिक्री में 49% की प्रभावशाली वृद्धि की है, जो स्थापना के बाद से उच्चतम है।श्री रथ ने कहा कि वस्तुत:, आर आई एन एल अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं के आधार पर अपनी विपणन नीतियाँ तैयार करता है और उन्हें हमेशा से संयंत्र के विकास में अपना साझीदार मानता है। आर आई एन एल के निदेशक (वाणिज्यि) श्री पी रायचौधरी ने कहा कि आंध्र क्षेत्र सरिया और रीबार आदि की अच्छी खपत के साथ आगे बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने आर आई एन एल द्वारा उत्पादित विशेष इस्पात हेतु आंध्र क्षेत्र में बाजार विकसित करने की ग्राहकों से अपील की। उन्होंने बताया कि वीएसपी उत्पादों के सुगम प्रेषण के लिए अभी तक संयंत्र में एक आधुनिक स्टॉकयार्ड से परिचालन कार्य कल रहा है और एक नया खुदरा स्टॉकयार्ड पेदगंट्याडा में बनाया जा रहा है। बाद में, गणमान्य लोगों ने गुणवत्ता, नए उत्पादों के प्रेषण एवं लॉजिस्टिक आदि के विभिन्न मुद्दों पर ग्राहकों के साथ बातचीत की। इस कार्यक्रम की चर्चा-परिचर्चा में आर आई एन एल के कार्यपालक निदेशक (संकर्म) प्रभारी श्री ओ आर रमणी, कार्यपालक निदेशक(सेवा) श्री आर नागराजन, महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया| इससे पहले महाप्रबंधक (विपणन) प्रभारी, श्री एस के चक्रबर्ती ने सभा का स्वागत किया। इस बैठक में आंध्र क्षेत्र के अनेक ग्राहकों ने भाग लिया।