आर आई एन एल-वाइजाग स्टील ने सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र समारोह में पुरस्कार जीता    24-Oct-2018     Read in English
आर आई एन एल-वाइजाग स्टील के इलेक्ट्रिकल रिपेयर शाप के गुणवत्ता चक्र समूह ‘सीढ़ी’ ने सिंगापुर में 22-25 अक्टूबर, 2018 के दौरान आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र समूह (आई सी क्यू सी सी-2018) में ‘कंट्रीज बेस्ट – स्टार अवार्ड’ जीता।   आई सी क्यू सी सी 2018 में अपने केस स्टडीज के लिए वॉयर रॉड मिल से ‘उद्दीप’ एवं सिंटर संयंत्र से ‘अब्दुल कलाम’ टीम ने ‘स्वर्ण पुरस्कार’ जीते तथा वॉयर रॉड मिल की 5 एस टीम ने ‘रजत पदक’ जीता।  आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने विजेताओं को आर आई एन एल-वी एस पी को ख्याति दिलाने हेतु बधाई दी तथा कहा कि ये पुरस्कार वाइजाग स्टील के कर्मचारियों की नवीन क्षमताओं को प्रतिबिंबित करते हैं। इलेक्ट्रिकल रिपेयर शाप के गुणवत्ता चक्र समूह ‘सीढ़ी’ के सदस्य श्री वाई शांति स्वरूप, श्रीमती साई लता बेहरा,श्री के श्रीनिवास रेड्डी, श्री पी वी वी एस राम प्रसाद एवं श्री गांधी नायक ने ‘उत्पादन में विलंब से बचने के लिए बेस मिक्स रिक्लमेशन मोटर (बी एम आर)-9 के संशोधन’ पर अपना एल क्यू सी केस स्टडी प्रस्तुत किया।  वॉयर रॉड मिल विभाग के गुणवत्ता चक्र ‘उद्दीप’ के सदस्य श्री डी माधव राव, श्री बी अप्पल राजु, श्री पी राजु एवं श्री पी नरसिंग राव ने ‘संशोधित टंगस्टन कार्बाइड रोल रिंग डिस्माउंटिंग डिवाइस’ से संबंधित अपना एल क्यू सी केस स्टडी प्रस्तुत किया।  सिंटर संयंत्र के गुणवत्ता चक्र समूह ‘अब्दुल कलाम’ के सदस्य श्री श्रीनिवास राव, श्री एस वी एस अप्पा राव, मोहम्मद आरिफ हुस्सैन, श्री बी पर्राजु एवं श्री पी नरसिंह राजु ने ‘धूल निष्कर्षण प्रणाली में ब्रेक डाउन का न्यूनतमीकरण’ पर अपना एल क्यू सी केस स्टडी प्रस्तुत किया।  वॉयर रॉड मिल के 5 एस समूह के सदस्य श्री एन वी शांतन, श्री डी केशव राव, श्री पी श्रीनिवास राजु, श्री पी एन नरसिंह मूर्ति एवं श्री पी वेंकटेश्वर्लु ने ‘उत्पादन में विलंब से बचने के लिए बेस मिक्स रिक्लमेशन मोटर (बी एम आर)-9 के संशोधन’ पर अपना 5 एस केस स्टडी प्रस्तुत किया।  महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री राजु ऐसक एवं प्रबंधक (प्रबंधन सेवा) श्री पी आर रॉय ने भी अंतर्राष्ट्रीय समारोह में भाग लिया।  अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण चक्र समारोह (आई सी क्यू सी सी-2018) सिंगापुर के रेसार्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा में आयोजित किया गया और यह कार्यक्रम क्वॉलिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यू सी एफ आई) के सहयोग से सिंगापुर प्रोडक्टिविटी असोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया।