वी एस पी में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया    31-Oct-2018     Read in English
देश की एकता, अखंडता और उसकी सुरक्षा को बरकरार रखने और उसे मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को आज राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस)’ मनाया गया । आर आई एन एल के निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों और संगठन के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने इस अवसर को स्मरणीय बनाने के लिए एकता शपथ ली।  श्री के सी दास ने इस अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उक्कुनगरम के कर्नल सी के नायुडु स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 600 स्कूली बच्चों और आर आई एन एल के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री किशोर चंद्र दास ने कर्मचारियों को भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने और उसे मजबूत बनाने हेतु समर्पण भाव से काम करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (निगमित सेवा) और वीएसपी स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष श्री आर वी राव,  खेल विभाग के प्रभारी श्री एम एस कुमार, स्टील एक्जेक्यूटिव एसोसिएशन, श्रमिक संघों, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ तथा खेल विभाग के प्रतिनिधि शामिल थे|