बालचेरुवु में नए इन गेट का उद्घाटन    01-Nov-2018     Read in English
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने बालचेरुवु में एक नए इन-गेट का निर्माण किया है, ताकि संयंत्र में आने वाले भारी वाहनों के लिए संयंत्र से लौह व इस्पात उत्पादों को ले जाना आसान हो सके।  आर आई एन एल के निदेशक (वाणिज्य) श्री पी रायचौधरी ने आज नए इन-गेट का उद्घाटन किया।  उन्होंने बताया कि आर आई एन एल अपनी विपणन नीतियाँ हमेशा ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाता है और ग्राहकों की संतुष्टि में सुधार करता है।नई सुविधा वाहन प्रविष्टि को सुव्यवस्थित करेगी, वाहन प्रतिधारण समय कम करेगी और प्रेषण कार्य में तेजी से सुधार करेगी। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संकर्म) प्रभारी श्री ओ आर रमणी, कार्यपालक निदेशक (सेवा) श्री आर नागराजन, कार्यपालक निदेशक (विपणन) श्री एस के चक्रवर्ती,  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमांडेंट इरफान अहमद एवं विपणन विभाग के वरिष्ठ प्राधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे|