विशाखपट्टणम पब्लिक लाइब्रेरी को आर आई एन एल का मूलसंरचनात्मक सहयोग    03-Nov-2018     Read in English
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने विशाखपट्टणम जिले के प्रमुख पुस्तकालयों में से एक विशाखपट्टणम पब्लिक लाइब्रेरी में बुनियादी ढांचे के विकास हेतु अपनी निगमित सामाजिक दायित्व के तहत 10 लाख रुपये की मंजूरी दी है। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक(विधि, सामान्य प्रशासन एवं नगर प्रशासन) श्री पी के महापात्रा ने आज विशाखपट्टणम पब्लिक लाइब्रेरी के सचिव श्री डी एस वर्मा को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा। यह सहायता लाइब्रेरी में अध्ययन हेतु अतिरिक्त जगह बनाने, कैरियर व करेंट अ‍ॅफेयर्स, सामान्य ज्ञान के अनुभाग बनाने तथा पुस्तकालय में कंप्यूटर अनुभाग के विकास के लिए है।आर आई एन एल अपनी स्थापना के बाद से ही विशाखपट्टणम और उसके आसपास के शैक्षणिक संस्थानों में अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण, स्कूलों हेतु डुएल डेस्क बेंच, गरीब छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण आदि जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करके शिक्षा के प्रचार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने वी एस पी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण संघ के उक्कुनगरम कार्यालय परिसर में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपए मंजूर किये हैं। इस ई-लाइब्रेरी को कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, पुस्तकों और ई-बुक से सुसज्जित किया जाएगा, ताकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारियों एवं उनके बच्चों को इसका लाभ मिल सके| वी एस पी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने इसके लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ, निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास तथा कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व औद्योगिक संबंध) श्री देबाशीष रे को ई-लाइब्रेरी की मंजूरी हेतु धन्यवाद दिया।