इस्पात सचिव ने आर आई एन एल-वी एस पी को नेशनल सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार प्रदान किया   14-Nov-2018
Read in English
Tweet | ![]() |
आर आई एन एल-वी एस पी ने इस्पात क्षेत्र में गुणवत्ता नियंत्रण पहलुओं की मान्यता में वर्ष 2018 के लिए (समग्र इस्पात संयंत्र श्रेणी में) ‘नेशनल सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार-द्वितीय पुरस्कार’ प्राप्त किया। भारत सरकार, इस्पात मंत्रालय के सचिव श्री बिनय कुमार, आई ए एस ने कोलकाता में आज आयोजित 56 वें राष्ट्रीय धातुकर्मी दिवस पुरस्कार समारोह में आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ को यह पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार इंडियन इंस्टिट्यूटऑफ मेटल्स (आई आई एम) के फेर्रस डिविजन द्वारा गठित किया गया। इस अवसर पर इस्पात उद्योग से बड़ी संख्या में विशेषज्ञ उपस्थित थे।