आर आई एन एल के अ‍ध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक कोलकाता में स्टीलीज इंडिया 2018 अवार्ड से सम्मानित    26-Nov-2018     Read in English
आर आई एन एल-वी एस पी के उत्कृष्ट प्रचालन एवं नेतृत्व के लिए राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के अ‍ध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ को ‘स्टीलिज इंडिया 2018 अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। श्री पी के रथ को यह पुरस्कार 26 नवंबर 2018 को कोलकाता में ‘समग्र व गौण इस्पात क्षेत्र-विकास एवं संवर्धन नीति’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री राजीव बेनर्जी द्वारा प्रदान किया गया।पैनल चर्चा में भाग लेने के दौरान श्री पी के रथ ने बताया कि देश में इस्पात बनाने की प्रक्रिया में प्रौद्योगिकी, कच्चेमाल का सुरक्षितीकरण और ऊर्जा संरक्षण जैसे कारक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भारत सरकार की नीतियों में शामिल सागरमाला परियोजना, बुनियादी ढांचे और निर्माण को बढ़ावा, शहरी आवास आदि जैसी परियोजनाओं का लाभ इस्पात उद्योग को मिलना तय है। उन्होंने कहा कि विशेष इस्पात के आयात पर हमें अपनी निर्भरता को कम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस अवसर पर, श्री रथ को भारतीय इस्पात उद्योग में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। इस्पात और धातुकर्म पत्रिका के 20 साल पूरे होने के अवसर पर द स्टीलीज इंडिया अवार्ड्स दिए गए। इस पुरस्कार की स्थापना कोलकाता स्थित पत्रिका स्टील एंड स्टील द्वारा की गई है।