वाइजाग स्टील में अत्याधुनिक 3D लेजर स्कैनर का उद्घाटन    10-Dec-2018     Read in English
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र ने कच्चेमाल प्रहस्तन प्रभाग में वॉल्यूमेट्रिक रॉ मेटीरियल स्टॉक जैसे कोयला, कोक फ्रैक्शन आदि के सत्यापन हेतु एक आधुनिक उपकरण ‘3D लेजर स्कैनर’ खरीदा है। स्टॉक सत्यापन विधि में सुधार के उद्देश्य से यह स्कैनर खरीदा गया है।  आर आई एन एल के निदेशक (वित्त)श्री वी वी वेणुगोपाल राव ने आज कार्यपालक निदेशक (संकर्म)प्रभारी श्री ओ आर रमणी की उपस्थिति में इस 3D लेजर स्कैनर का उद्घाटन किया।श्री वेणुगोपाल राव ने कहा कि इस्पात बनाने की प्रक्रिया में नवीनतम तकनीकी व नवाचारों को अपनाने में आर आई एन एल हमेशा अग्रणी रहा है। उन्होंने संयंत्र में स्टॉक का आकलन करने में आधुनिक तरीकों के उपयोग हेतु पहल के लिए स्टॉक सत्यापन विंग को बधाई दी। 3D स्कैनर, संयंत्र और बंदरगाह दोनों क्षेत्रों में कच्चेमाल और अन्य कच्चेमाल की विशाल मात्रा की सटीक जानकारी की पुष्टि करेगा। कार्यपालक निदेशक (आंतरिक लेखापरीक्षा और माल सत्यापन) श्री पी एस गुप्ता, उप महाप्रबंधक (वित्त) श्री एन वी बी राम शर्मा सहित आर आई एन एल के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। आंतरिक लेखापरीक्षा और माल सत्यापन विभाग के सहायक महाप्रबंधक श्री के वी सुब्ब राजु ने सभा का स्वागत किया।