आर आई एन एल के उक्कुनगरम में क्षेत्रीय प्रबंधकों की बैठक का आयोजन    05-Jan-2019     Read in English
आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने चालू वित्त विर्ष की आखिरी तिमाही में लक्ष्यों की पूर्ति एवं अधिक मूल्यवर्धित/विशेष इस्पात उत्पादों की बिक्री के माध्यम से बाजार में पैठ बनाने हेतु प्रभावी विपणन कार्यनीतियों के गठन की दृढ़ आवश्यकता का उल्लेख किया है।  उन्होंने 5 जनवरी को उक्कुनगरम में क्षेत्रीय प्रबंधक (विपणन) बैठक के उद्घाटन के दौरान यह बात कही है।  श्री रथ ने कहा कि आर आई एन एल, वर्तमान प्रतिस्पर्द्धी एवं उतार-चढ़ाव वाले बाजार में चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कर रहा है और उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधकों को गुणवत्तापूर्ण इस्पात उत्पादक के रूप में बाजार में पैठ बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने का सुझाव दिया।  उन्होंने ग्राहकों की आवश्यकताओं पर निरंतर ध्यान देते रहने एवं ग्राहकों की विचारधारा में परिवर्तन लाने की आवश्यकता का उल्लेख किया।  उन्होंने यह भी कहा कि आर आई एन एल ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न श्रेणियों के इस्पात उत्पादों की आपूर्ति करने हेतु तत्पर है।  तत्पश्चात, श्री रथ ने उनसे चर्चा-परिचर्चा की और उनके समक्ष जो चुनौतियाँ हैं, उनके समाधान हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।  आर आई एन एल के निदेशक (वाणिज्य) श्री पी रायचौधरी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में आर आई एन एल ने बेहतर निष्पादन दर्ज किया और तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी प्रमुख इस्पात उत्पादकों के साथ प्रतिस्पर्द्धा, इस्पात की कीमतों में गिरावट आदि जैसे विभिन्न कारणों से बेहतर निष्पादन दर्ज नहीं कर पाई।  उन्होंने कहा कि विपणन की श्रेष्ठ कार्यनीतियों, सम्मिलित प्रयासों एवं निर्णय लेने की बेहतर क्षमता से चौथी तिमाही लक्ष्यों की प्राप्ति तथा कार्य के अनुकूल माहौल बनाये रखने में सहयोग मिलेगा।  उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में आर आई एन एल के उत्पादों की सुचारु आपूर्ति हेतु लाजिस्टिक्स पर ध्यानकेंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यपालक निदेशक (विपणन) श्री एस के चक्रबर्ती ने अपने स्वागत भाषण में देश में बाजार के वर्तमान परिदृश्य का उल्लेख किया।  तदुपरांत क्षेत्रीय प्रबंधकों ने संकर्म एवं वित्त विभाग के समूह से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा-परिचर्चा की।  बैठक में आर आई एन एल के क्षेत्रीय प्रबंधक, महाप्रबंधक एवं विपणन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।...........