आर आई एन एन में विशेष बच्चों हेतु खेल आयोजित    02-Feb-2019     Read in English
आज राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) श्री किशोर चंद्र दास ने उक्कुनगरम के कर्नल सी के नायुडु स्टेडियम में विशेष बच्चों हेतु आयोजित एक खेल कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आर आई एन एल के खेल विभाग ने अपनी निगमित सामाजिक दायित्व गतिविधि के रूप में इस कार्यक्रम का पांचवीं बार आयोजन किया है। इस अवसर पर अ‍पने संबोधन में श्री के सी दास ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए इस तरह के और अधिक कार्यक्रम होने चाहिए, ताकि उन्हें सामान्य बच्चों के साथ बराबरी का एहसास हो सके। आयोजन में कुल 274 बच्चों ने भाग लिया। उनके साथ 100 शिक्षक और सहायक कर्मचारी भी थे। कार्यपालक निदेशक (पी व आई आर) श्री देबाशीष रे, उप महाप्रबंधक (सी एस आर) श्री जी गांधी, सहायक महाप्रबंधक श्री एम एस कुमार, विप्स की प्रतिनिधि श्रीमती ज्योति, मान्यता प्राप्त श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री एन अयोध्या राम, इंटक के महासचिव श्री मंत्री राजशेखर, ऐटक के अपर महासचिव श्री जी सोमन्ना, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के अध्य्क्ष श्री एम सिंहाचलम ने इस उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में अरुणोदय एजुकेशनल सोसाइटी उकुनगरम, लेबेंसिलफ, पावनी इंस्टिट्यूट फॉर मल्टीपल हैंडीकैप्ड, इंटीग्रेटेड विकलांगुला आश्रम पाठशाला, अच्युतापुरम, हिडन स्प्राउट्स स्पेशल स्कूल, सन फ्लावर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी, श्रेया फाउंडेशन, इमानुएल मिनिस्ट्रीज एसोसिएशन, केयर एंड लव से बड़ी संख्या में विशेष बच्चे, संकल्प, प्रज्ज्वल विशेष विद्यालय, चैतन्य वाणी विजयनगरम और एम आर विकास स्कूल विजयनगरम के बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक (आधुनिकीकरण) श्री एल भास्कर समारोह के मुख्य अतिथि थे| इस अवसर पर उन्होंने विजेताओं और धावकों को पुरस्कार प्रदान किया। हिडन स्प्राउट्स स्पेशल स्कूल को ओवरऑल चैंपियंस घोषित किया गया, जबकि लेबेंसिलफ स्कूल रनर-अप रहा| पूर्व के तीन संस्करणों में मात्र विशाखापत्तनम के स्कूलों ने भाग लिया। हालाँकि, पिछले साल विजयनगरम के दो स्कूलों ने भाग लिया था और इस साल विशाखपट्टणम जिले के 11 स्कूलों और विजयनगरम जिले के दो स्कूलों ने भाग लिया था।