आर आई एन एल निगमित सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत भीमुलि के सरकारी महिला पॉलिटेक्निक कालेज को सहयोग    12-Feb-2019     Read in English
आंध्र प्रदेश सरकार के माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री गंटा श्रीनिवास राव ने 12 फरवरी, 2019 को भीमुलि में आयोजित एक समारोह में आर आई एन एल-निगमित सामाजिक दायित्व पहल के अंतर्गत भीमुलि के शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कालेज के पुनर्निर्मित कार्यशाला भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री गंटा श्रीनिवास राव ने आर आई एन एल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और विशाखपट्टणम एवं परित: क्षेत्रों में मूलसंरचनात्मक सुविधाएँ प्रदान करने के माध्यम से शैक्षिक विकास को बढ़ावा देने हेतु आर आई एन एल प्रबंधन के प्रयासों की प्रशंसा की|  उन्होंने निगमित सामाजिक दायित्व गतिविधियों के माध्यम से इस क्षेत्र में शिक्षा बढ़ावा देने एवं निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परित: गाँवों की सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति के क्रम में आर आई एन एल के प्रयासों की सराहना की|  इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (निगमित सेवा) श्री आर वी राव और उप महाप्रबंधक (निगमित सामाजिक दायित्व) श्री जी गांधी एवं आर आई एन एल-विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के अन्य प्राधिकारी उपस्थित थे।  काकिनाडा के आर जे डी कार्यालय के सहायक निदेशक डॉ शंकर, कार्यकारी अभियंता (ए पी ई डब्ल्यू आई डी सी) श्री आदिनारायण एवं अन्य प्राधिकारियों ने समारोह में भाग लिया।  हुदहुद तूफान के दौरान भीमुलि शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कालेज का कार्यशाला भवन पूरी तरह से नष्ट हो गया था।  आर आई एन एल एक जिम्मेदार निगमित नागरिक के रूप में अपने निगमित सामाजिक दायित्व गतिविधियों के तहत सहयोग देते हुए लगभग 23 लाख रुपए की कुल लागत पर कार्यशाला भवन का पुनर्निर्माण किया| इसके तहत छत के निर्माण में, जहाँ पहले एस्बेस्टस शीट का उपयोग किया गया था, अब वहीं खिड़कियों के साथ-साथ छत के लिए भी पूरी तरह से गैल्वनाइज्ड पाउडर लेपित शीटों का उपयोग किया गया और बिजली के तारों को बदलने के साथ-साथ पेंटिंग का कार्य भी पूरा किया गया| आंध्र प्रदेश शैक्षिक कल्याण एवं मूलसंरचना विकास निगम (ए पी ई डब्ल्यू आई डी सी) के माध्यम से यह पुनर्निर्माण कार्य पूरा किया गया|  अब 11,000 एस एफ टी में व्याप्त इस कार्यशाला में 688 छात्र शैक्षिक सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं|  नवनिर्मित कार्यशाला आगे उपयोग एवं अनुरक्षण हेतु सरकारी पॉलिटेक्निक प्राधिकारियों को सौंप दिया गया है।  सरकारी महिला पॉलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने आर आई एन एल द्वारा कार्यशाला व अन्य सुविधाओं की बहाली के प्रति अपनी संतुष्टि व्यक्त की|