अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ द्वारा केंद्रीय प्रेषण यार्ड का उद्घाटन    30-Mar-2019     Read in English
*320 करोड़ रुपए की लागत से 200 एकड़ के विस्तृत क्षेत्र में स्थापित एक अद्वितीय परियोजना* आर आई एन एल-वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ द्वारा आज संयंत्र के परिसर में 200 एकड़ तक फैले क्षेत्र में 320 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एक अद्वितीय परियोजना केंद्रीय प्रेषण यार्ड (सी डी वाई) का उद्घाटन किया गया|  इस अत्याधुनिक परियोजना से देश भर में स्थित आर आई एन एल के विभिन्न ग्राहकों एवं विपणन विभाग के स्टॉकयार्डों में एक ही जगह से सड़क और रेल के माध्यम से वी एस पी के उत्पाद सुचारू ढंग से भेजने हेतु लॉजिस्टिक्स में सुधार की सुविधा प्रदान की गई है|  इस अवसर पर श्री रथ ने कहा कि संयंत्र में विस्तारण और आधुनिकीकरण कार्यों की पूर्ति के परिणामस्वरूप मात्राओं में वृद्धि के कारण आर आई एन एल-वी एस पी के विपणन तंत्र को सुदृढ़ करने में लॉजिस्टिक्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं|  उन्होंने कहा कि यह परियोजना आर आई एन एल का एक ड्रीम प्रॉजेक्ट है और उन्होंने इस परियोजना को त्वरित गति से पूरा करने में शामिल अभिकरणों और वाणिज्यिक प्रकोष्ठ को बधाई दी|  इस नए यार्ड से एक ही जगह से लॉजिस्टिक्स में सुधार लाते हुए रेकों को रोक रखने की अवधि में कमी लाई जा सकती है।  इस अवसर पर, श्री रथ ने आर आई एन एल के विभिन्न उत्पादों के सड़क मार्ग से प्रेषण का श्रीगणेश किया|  इस संदर्भ में श्री रथ ने विविध ग्राहकों को प्रेषण आदेश भी जारी किए|  कार्यक्रम में निदेशक (वाणिज्य) श्री रायचौधरी, निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास, निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पी जे विजयकर, केंद्रीय औद्योगिकि सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमांडेंट इर्फान अहमद, कार्यपालक निदेशक गण, विपणन और संयंत्र के वरिष्ठ प्राधिकारी उपस्थित थे| प्रारंभ में, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) प्रभारी श्री आर नागराजन ने इस परियोजना की विशेषताओं का उल्लेख किया|  इस समारोह में स्टील एक्जेक्यूटिव असोसिएशन, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि, अधिक संख्या में ग्राहक और कर्मचारियों ने भाग लिया|  अनलोडिंग क्षेत्र, स्टेकिंग क्षेत्र, यातायात और विपणन भवन, 4 स्टेटिक रेल वेब्रिज और सड़क वेब्रिज तथा संकेतक प्रणाली, 3.76 किलो मीटर लंबी पटरी के साथ माल उठाने हेतु प्लैटफार्म के साथ माल उठाने और प्रेषण यार्ड जैसी अद्यतन सुविधाएँ इस सी डी वाई यार्ड की मुख्य विशेषताएँ हैं|