चिमनी प्रज्वलित करके कोक ओवेन बैटरी-5 का प्रवर्तन   05-Jul-2019
Read in English
Tweet | ![]() |
आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने आज आर आई एन एल-वी एस पी के निदेशक गण एवं वरिष्ठ प्राधिकारियों की सम्मान्य उपस्थिति में नई कोक ओवेन बैटरी-5 की चिमनी को प्रज्वलित करके उसकी प्रवर्तन गतिविधियों का शुभारंभ किया। श्री रथ ने अपने संबोधन में बैटरी परियोजना से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और निर्धारित समय के भीतर बैटरी के प्रवर्तन की आवश्यकता का उल्लेख किया तथा सुरक्षा मानकों के सख्ती से अनुपालन के माध्यम से कार्य पूरा करने हेतु यथासंभव प्रयास करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर निदेशक (वाणिज्य) श्री पी रायचौधरी, निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास, निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) प्रभारी श्री आर नागराजन एवं वरिष्ठ प्राधिकारी उपस्थित थे। चिमनी में अपेक्षित ड्राफ्ट की प्राप्ति के पश्चात ही बैटरी ऊष्मन की प्रक्रिया शुरु होगी, जिसके लिए लगभग 10 से 15 दिन लगेंगे।
120 मीटर लंबी चिमनी के निर्माण में रिफ्रैक्टरी (1300 टन) के साथ आर सी सी स्ट्रक्चर (2450 घनमीटर) का उपयोग किया गया है। चिमनी का निर्माण ऐसे किया गया है कि प्रचालन के दौरान बैटरी से उत्सर्जित अपशिष्ट फ्लू गैस की निकासी हो। बी ई सी कंसार्टियम द्वारा परामर्शदाता मेसर्स मेकॉन लिमिटेड की देखरेख में चिमनी के साथ-साथ बैटरी का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर वी एस पी, मेकॉन के कर्मचारी, जिप्रोकॉक्स व सी यू आई, बी ई सी के विदेशी विशेषज्ञ, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि, संविदागत कर्मी उपस्थित थे। विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र की निगमित इकाई आर आई एन एल कोक ओवेन बैटरी-5 (सी ओ बी-5) का निर्माण संयंत्र, जिसकी द्रव इस्पात उत्पादन क्षमता 6.3 मिलियन टन प्रतिवर्ष तक बढ़ाई गई है, की कोक आवश्यकता की पूर्ति हेतु की गई है।
आर आई एन एल ने मौजूदा उत्पादन इकाइयों के आधुनिकीकरण व पुनरोद्धार के माध्यम से एक और मिलियन टन जोड़ा, जिससे उत्पादन क्षमता 7.3 मिलियन टन प्रतिवर्ष तक बढ़ी। मौजूदा बैटरियों के साथ कोक ओवेन बैटरी-5 का निर्माण 8.40 लाख टन धमन भट्ठी श्रेणी कोक प्रतिवर्ष, जो तप्त धातु उत्पादन के लिए एक महत्वपूर्ण कच्चामाल है, की उत्पादन क्षमता हेतु 2,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। कोक ओवेन बैटरी, 7 मीटर लंबी एवं प्रत्येक 67 ओवेन एवं उप-उत्पाद पुन:प्राप्ति – टॉप चार्ज टाइप बैटरी जैसी मौजूदा बैटरी के अनुरूप ही होगी। कोक ओवेन बैटरी-5 से अपशिष्ट ऊष्मा पुन:प्राप्ति परियोजना के माध्यम से भी 14 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जाएगा। आर आई एन एल में फिलहाल 2.48 मिलियन टन धमन भट्ठी श्रेणी कोक की उत्पादन क्षमता के चार कोक ओवेन बैटरी हैं। 6.5 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता हेतु धमन भट्ठियों (निवल व शुष्क) के लिए 15% राख के साथ 2.88 मिलियन टन प्रतिवर्ष तक अनुमान लगाया गया है।