विदेशी प्रतिनिधियों का वाइजाग स्टील में अध्ययन दौरा    24-Oct-2019     Read in English
इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंफर्मेशन सिस्टम एंड ऑडिट (आई सी आई एस ए) से जुड़े 25 देशों के अड़तीस प्रतिनिधियों ने ‘सरकारी स्वामित्व वाले उद्यमों के ऑडिट’ पर 148वें अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज वाइजाग स्टील का दौरा किया।  आर आई एन एल-वी एस पी के निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव ने टीम का स्वागत करते हुए संयंत्र में अपनाई गई प्रौद्योगिकी एवं समग्र इस्पात संयंत्र की उत्पादन सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने देश में इस्पात उद्योग की वर्तमान स्थिति का भी विवरण दिया।  कार्यपालक निदेशक (आंतरिक लेखापरीक्षा व माल सत्यापन) व लागत नियंत्रण श्री पी एस गुप्ता और उप महाप्रबंधक (वित्त व लेखा)-आंतरिक लेखापरीक्षा व माल सत्यापन श्री एन वी बी राम शर्मा, निदेशक (वाणिज्यिक लेखापरीक्षा) सुश्री अनीता एस राम चंद्रा, वाणिज्यिक लेखापरीक्षा के उप निदेशक श्री साई शंकर और उनकी टीम संयंत्र में विदेशी प्रतिनिधियों के पर्यटन के दौरान उनके साथ थे।  तत्पश्चात अतिथियों ने इस्पात संग्रहालय, अवार्ड्स गैलरी एवं संयंत्र की प्रमुख इकाइयों का संदर्शन किया।  प्रतिनिधि संयंत्र एवं संयंत्र परिसर की हरियाली, स्वच्छ व हरे-भरे वातावरण से बहुत आकर्षित हुए।