वी एस पी में मॉक ड्रिल आयोजित    19-Nov-2019     Read in English
विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र द्वारा आज युटिलिटीस विभाग के वायु पृथक्कीकरण इकाई 5 में आपातकालीन मॉक-ड्रिल आयोजित किया गया।  मॉक-ड्रिल के दौरान क्रयोजेनिक लिक्विड नाइट्रोजन के रिसाव की आशंका होने पर पूरी मशीनरी/उपस्कर के साथ उसे नियंत्रित करने तथा चोटिल व्यक्तियों के बचाव के कार्य में लोगों को लगाया गया।  इंसिडेंट कंट्रोलर, साइट कंट्रोलर, चीफ इमर्जेंसी समन्वयक, सुरक्षा अधिकारी, अग्नि व संरक्षा अधिकारी, प्राथमिक उपचार/एंबुलेंस, गैस सुरक्षा, पर्यावरण, मानव संसाधन अधिकारी और बचाव समूह के सदस्यों ने संयंत्र के सुरक्षा उपस्करों एवं अग्निशामक प्रणालियों के सहयोग से इसे नियंत्रित करने के समेकित प्रयासों का प्रदर्शन किया। संयुक्त मुख्य फैक्टरी निरीक्षक श्री जे शिव शंकर एवं उप मुख्य फैक्टरी निरीक्षक श्री के बी एस प्रसाद ने मॉक ड्रिल का संदर्शन किया और मॉक ड्रिल के आयोजन संबंधी वी एस पी के प्रयासों की सराहना की तथा इसे और बेहतरीन बनाने हेतु बहुमूल्य सुझाव दिये। कार्यपालक निदेशक (संकर्म) प्रभारी श्री के वी विद्या सागर ने मॉक ड्रिल के प्रतिभागी सभी सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा की।  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री इरफान अहमद, कार्यपालक निदेशक (ऊर्जा व युटिलिटीस) श्री वी रामानुजम, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा व पर्यावरण) श्री पी बालचंदर राव और विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के अन्य प्राधिकारी भी मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित थे।