एपिक-2020 ब्रोशर का विमोचन करते हुए आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक: सी एस आई वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन    24-Dec-2019     Read in English
विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के सहयोग से कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया, विशाखपट्टणम चैप्टर के तत्वावधान में दो दिवसीय ‘कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय 'एड्ज कम्प्यूटिंग, प्रोसेस ऑटोमेशन थ्रू रोबोटिक्स, इंडस्ट्री 4.0 एण्ड कॉग्निटिव टेक्नॉलॉजी (EPIC)’ है। यह सम्मेलन विशाखपट्टणम में 20 और 21 फरवरी को आयोजित होगा। इस बृहद कार्यक्रम EPIC-2020 के ब्रोशर को मुख्य संरक्षक एवं आर आई एन एल – वी एस पी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के कार्यकारी समिति एवं उनके सदस्यों की उपस्थिति में आज जारी किया। इसके अलावा, इस क्रम में इसके व्यापक प्रचार के लिए विकसित नई वेबसाइट www.csi-vizag.org/epic की भी उन्होंने शुरुआत की। इस अवसर पर श्री रथ  ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में यह एक प्रासंगिक विषय है तथा एड्ज कम्प्यूटिंग और प्रोसेस ऑटोमेशन निश्चित रूप से उद्योग में क्रांति लाएगा और लागत में कमी के लिए योगदान देगा। यह दो दिवसीय सम्मेलन उद्योगों, सरकारी निकायों, शिक्षाविदों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, गैर सरकारी संगठनों, पेशेवरों, इंजीनियरों, डेवलपरों, चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और छात्रों को अपने ज्ञान, अनुभव और विचारों को साझा करने, वार्तालाप करने व उनके आदान-प्रदान के लिए मंच प्रदान करेगा कि नवीनतम विकास के लिए अग्रणी अत्याधुनिक उद्योग 4.0 समाधानों के माध्यम से प्रौद्योगिकियां आज के समाज और विशेष रूप से उद्योग के संगठनात्मक पर्यावरण-प्रणाली में कैसे बदलाव कर रही हैं।  कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया – वाइजाग चैप्टर के क्रमश: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, आर आई एन एल के निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास,  निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष द्वारा अधिवेशन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया जा रहा है| इस कार्यक्रम में एस टी पी आई के संयुक्त निदेशक श्री एम पी दुबे ने भी भाग लिया।  कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के स्थानीय सचिव, डॉ बी जी रेड्डी के अनुसार, इस सम्मेलन में पूरे भारत के लगभग 20 प्रसिद्ध वक्ता व्याख्यान देंगे। कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े सभी पेशेवरों से अनुरोध करता है कि वे इस अवसर का उपयोग करें और बड़ी संख्या में भाग लें । कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष श्री ए एन बिस्वाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।