आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक द्वारा प्रशासनिक भवन में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण    18-Feb-2020     Read in English
माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्री व इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज 38 वें गठन दिवस के अवसर पर आर आई एन एल समूह को राष्ट्र निर्माण में उनके सहयोग हेतु बधाई दी और उन्होंने आर आई एन एल समूह को राष्ट्र हित में अपना योगदान जारी रखने के लिए कहा।  उन्होंने इस अवसर की स्मृति में  पर्यावरण मैत्री इस्पात उत्पादन कौशल में सुधार लाने के सभी अवसरों को पहचानते हुए व्यावसायिक दक्षता के आधार पर संगठन की इस्पात उत्पादन क्षमता में सुधार लाने के सभी संभव पहलुओं को अपनाने में अपने को पुन: समर्पित करने हेतु आर आई एन एल समूह का आह्वान किया।  आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने आज निदेशकों के साथ आर आई एन एल गठन दिवस (18 फरवरी) के अवसर पर मुख्य प्रशासनिक भवन के आगे बने लान में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया।  इस अवसर पर श्री रथ एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने महात्मा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित की।  गांधी जी की यह प्रतिमा आंतरिक कौशल से तैयार की गई है। इस प्रतिमा के पीछे 100 फीट ऊँचा तिरंगा झंडा फहर रहा है, जो मुख्य प्रशासनिक भवन के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है।  इस अवसर पर श्री रथ ने यहाँ इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, उन सबके प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतिमा बनाने एवं स्थापित करने के कार्य से जुड़े विभागों की प्रशंसा करते समय श्री रथ ने प्रतिमा की तैयारी में आर आई एन एल समूह के उत्साह, नवाचार एवं आंतरिक कौशल को याद किया।श्री रथ ने गांधी जी की प्रतिमा को पूरे संयंत्र समूह के नाम समर्पित किया। लगभग चार टन वजन के साथ पिघले लौह से बनी यह प्रतिमा अपने किस्म की अनोखी प्रतिमा है।  इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास, निदेशक (परियोजना‌) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट इरफान अहमद, कार्यपालक निदेशक (संकर्म) प्रभारी श्री के वी विद्यासागर, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व औद्योगिक संबंध) श्री देबाशीष रे, वरिष्ठ प्राधिकारी, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि समर्पित की।बृहद पौधरोपण: गठन दिवस समारोह की स्मृति में आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं निदेशकों ने उक्कुनगरम में आज सुबह बृहद पौधरोपण में भाग लिया।  इस पौधरोपण अभियान में निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास, निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट जनाब इरफान अहमद, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व औद्योगिक संबंध), वरिष्ठ प्राधिकारी, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कामगार, कर्मचारियों, श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों ने सक्रियतापूर्वक भाग लिया।  जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार प्रस्तुतीकरण: आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने 83 कार्यपालक एवं गैर-कार्यपालकों दोनों को उनके उत्कृष्ट निष्पादन हेतु जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार प्रदान किये।  समारोह में उक्कुनगरम के स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहे। टाउनशिप के तृष्णा ग्राउंड्स में फिल्मी पार्श्वगायिका सुश्री सोना महापात्रा एवं उनकी टीम की संगीत संध्या ने दर्शकों का मन मोह लिया।  टॉलीवुड फिल्मी पार्श्वगायक श्री के धनंजय राव ने तेलुगु के पुराने व नये गीतों से लोगों को आह्लादित किया। 38 वें आर आई एन एल गठन दिवस की शुरुआत वाइजाग स्टील ब्रांड अंबासिडर सुश्री पी वी सिंधु द्वारा बीच रोड में वॉकथान के साथ शुरु हुई। आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ ने कल शाम को उक्कुनगरम में एक इस्पात पेविलियन का भी उद्घाटन किया।