वाइजाग स्टील वॉकथान आयोजित    16-Feb-2020     Read in English
38 वें गठन दिवस के अवसर पर आर आई एन एल ने ‘वाइजाग स्टील वॉकथान’ आयोजित किया, जो केंद्र व राज्य दोनों सरकारों द्वारा आम जनता के कल्याण एवं लाभ हेतु किये गये विभिन्न कार्यक्रमों को बढ़ावा देने हेतु केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम द्वारा पहली बार 16 फरवरी, 2020 को विशाखपट्टणम के आर के बीच में किया गया नवीन एवं अनोखा वॉकथान है।  वॉकथान आर के बीच से शुरु करते हुए लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी, अर्थात ए यू (आंध्र विश्वविद्यालय) योग विलेज तक आयोजित किया गया। इसके उपरांत योग विलेज के सामने स्वच्छ भारत कार्यक्रम (बीच सफाई गतिविधि) भी आयोजित किया गया।वाइजाग स्टील की ब्रांड अंबासिडर सुश्री पी वी सिंधु इस वॉकथान की पथप्रदर्शक थीं। इस वॉकथान में स्कूली बच्चों और आर आई एन एल के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ, पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफीसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एड्मिरल अतुल कुमार जैन, पूर्वी तट रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक श्री सी के श्रीवास्तव, गंगावरम पोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री एन सांबशिव राव, आर आई एन एल के निदेशक (कार्मिक) श्री के सी दास, निदेशक (वित्त) श्री वी वी वेणुगोपाल राव, निदेशक (वाणिज्य) श्री डी के मोहंती, निदेशक (परियोजना) श्री के के घोष, विस्टील महिला समिति की अध्यक्ष महोदया श्रीमती शारदा रथ, कार्यपालक निदेशक (संकर्म) प्रभारी श्री के वी विद्यासागर, कार्यपालक निदेशक गण आदि उपस्थित थे।इस वॉकथान में वाइजाग स्टील की विस्टील महिला समिति की सदस्यों, आर आई एन एल के उच्च प्रबंधन, वरिष्ठ प्रबंधन, श्रमिक संघों के नेताओं, वाइजाग स्टील के कर्मचारियों के साथ लगभग 1800 स्कूली बच्चों ने भाग लिया।