क्यू सी एफ आई के 20वें चैप्टर सम्मेलन का आयोजन    12-Oct-2020     Read in English
आर आई एन एल, विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के निदेशक (प्रचालन) श्री ए के सक्सेना ने उक्कुनगरम के प्रबंधन विकास केंद्र में गुणवत्ता संकल्पना (डिजिटल फार्म) पर 12 अक्टूबर, 2020 से 17 अक्टूबर, 2020 तक चलने वाले भारतीय गुणवत्ता चक्र संघ (क्यू सी एफ आई), विशाखपट्टणम चैप्टर के 20वें सम्मेलन का उद्घाटन किया|  श्री सक्सेना ने उद्घाटन भाषण में छोटे-छोटे समूहों में होने वाली गुणवत्ता चक्र गतिविधियों, 5 एस, लीन, 6 सिग्मा आदि की जरूरतों एवं वर्तमान औद्योगिक परिदृश्य में उनके महत्व पर बल दिया| उन्होंने बताया कि समग्र गुणवत्ता प्रबंधन के विभिन्न अनुप्रयोगों के कार्यान्वयन का वाइजाग स्टील के विकास एवं सफलता की गाथा में बहुत बड़ा योगदान है|इस सम्मेलन का विषय “गुणवत्ता संकल्पना के माध्यम से आत्म-निर्भर भारत” है| इस वर्चुअल सम्मेलन में लगभग विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र, नेवल  डॉकयार्ड, एन टी पी सी-सिम्हाद्री आदि जैसे विभिन्न उद्योगों के 65 गुणवत्ता चक्र टीमों के 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया| आर आई एन एल के निदेशक (परियोजना) और क्यू सी एफ आई के अध्यक्ष श्री के के घोष ने चैप्टर की उपलब्धियों एवं सफलताओं और वर्ष दर वर्ष इस सम्मेलन को मिल रही पहचान का ब्यौरा दिया| सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में विशाखपट्टणम के प्रबंधन परामर्शदाता श्री बी वी विश्वनाथम ने आत्म-निर्भर भारत की व्याख्या प्रस्तुत की| सचिव श्री एम ई सी वी सागर ने सम्मेलन के दौरान सप्ताह भर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया| उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न उद्योगों के पेशेवर लोग तथा अकादमिक पृष्ठभूमि के लोग शामिल थे|