केंद्रीय प्रेषण यार्ड में 25 केवी ए सी ओवरहेड विद्युतीकरण कार्य का उद्घाटन    11-Nov-2020     Read in English
आर आई एन एल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के रथ और पूर्व तट रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक श्री सी के श्रीवास्तव ने 11 नवंबर, 2020 को विशाखपट्टणम इस्पात संयंत्र के केंद्रीय प्रेषण यार्ड एरिया में पूर्व तट रेलवे द्वारा रेलमार्ग नियंत्रण ट्रैक के 25 केवी ए सी ओवरहेड विद्युतीकरण कार्य का उद्घाटन किया|  केंद्रीय प्रेषण यार्ड आर आई एन एल – वी एस पी का अद्वितीय परियोजना है, जिससे आने व जाने की सुविधाओं में सुधार होगा|इसे 320 करोड़ रुपयों की लागत से बनाया गया है और संयंत्र के भीतर इसका विस्तार 200 एकड़ में है|  उतराई क्षेत्र, भंडारण क्षेत्र, यातायात एवं विपणन भवन जैसे अत्याधुनिक सुविधाओं से यह यार्ड सुसज्जित है| इस नए यार्ड से रैक समयावधि में विशेष कमी लाने सहित एक ही स्थान पर आसानी से लॉजिस्टिक्स सुविधाओं में सुधार आएगा| यहां पर चार स्टेटिक वे-ब्रिड्ज एवं रोड वे-ब्रिड्ज हैं|  केंद्रीय प्रेषण यार्ड में अपना सिग्नलिंग प्रणाली, लोडिंग व डिस्पैच यार्ड के साथ 3.76 किलोमीटर लंबा ट्रैक वाला प्लेटफार्म है|  ओवरहेड विद्युतीय प्रणाली की कुल लंबाई 9.33 किलोमीटर है| इस कार्य में मेसर्स दस्तूर, मेसर्स एस आर सी सी और मेसर्स ई टी ओ ई को लगाया गया था|  इस कार्य में 255 अदद ओवरहेड विद्युतीय मास्ट्स लगाए गए हैं|  इस अवसर पर पूर्व तट रेलवे के वरिष्ठ मंडल प्रचालन प्रबंधक, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा आर आई एन एल-वाइजाग स्टील के निदेशकगण, कार्यपालक निदेशकगण व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे|